छिंदवाड़ा- श्रावण का मेला हरिहर मिलन.. सात दिवसीय श्री शिव महापुराण का आयोजन 11 अगस्त से, पं.श्रवण कृष्ण शास्त्री महाराज करेंगे कथा का वाचन

61

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- श्री पँचमुखी हनुमान जी महाराज के संरक्षण में मीडिया प्रभारी मुकुल रिन्दे ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्शा अनुसार इस वर्ष भी श्रावण का मेला हरिहर मिलन का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में इस वर्ष भव्य संगीतमय श्री शिव महापुराण की सात दिवसीय कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजन आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक दशहरा मैदान पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा (मप्र) में आयोजित होगा। 11 अगस्त को भव्य जल कलश शोभायात्रा श्री पँचमुखी हनुमान मंदिर शनि मंदिर से ठीक सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान के लिए प्रस्थान करेगी, प्रतिदिन प्रातः सुवह 8 बजे से 12 बजे तक पूजन पाठ महारुद्राभिषेक ओर पुराण-परायण होगा। वही दोपहर 2 से शाम 5.30 बजे तक श्री शिवपुराण कथा प्रवचन होगा। 17 अगस्त को कार्यक्रम स्थल से स्थानीय छोटा तलाव तक विसर्जन यात्रा सम्पन्न होगी 17 अगस्त को विशाल भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन होगा, उपरोक्त आयोजन में आप अपना अमूल्य योगदान अवश्य प्रदान करे, तन मन धन से मुक्त हाथों से सहयोग कर आयोजन को सफल बनाएं इस पावन आयोजन में सात दिवसीय अथवा समय अभाव में एक दिवसीय यजमान बनकर भी आप पुण्य लाभ अर्जित कर सकतें है। आयोजन में आप हर प्रकार से सहयोग प्रदान कर सकते है।