छिंदवाड़ा- सम्मान समारोह.. सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार के साथ देशभक्ति की प्रेरणा दी जाती है- बंटी विवेक साहू

20

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार के साथ देषभक्ति की प्रेरणा दी जाती है- बंटी विवेक साहू

सरस्वती शिशु मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा सांसद बंटी विवेक साहू एवं उनके माता-पिता का किया गया सम्मान

छिंदवाड़ा- सरस्वती शिशु मंदिर गणेश चौक में सांसद बंटी विवेक साहू का ज्ञानवर्धिनी शिक्षण समिति गणेश चौक, ग्राम भारती, संकट मोचन शिक्षण समिति नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा, तरन तारन शिक्षण समिति के पदाधिकारी एवं जिले के सभी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य एवं आचार्य ने स्वागत किया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में सांसद ने संस्था के सभी आचार्य एवं प्रधानाचार्य पर भी पुष्प वर्षा कर उनका आभार माना। चारों शिक्षण समितियां द्वारा सांसद के पिताजी नरेश साहू एवं माताजी शशि साहू जी का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में सम्मान के कार्यक्रम में यहां आकर खुशी हुई है आपके प्रतिनिधि के रूप में मुझे दिल्ली में संसद में बैठने का अवसर मिला है इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी जयशंकर साहू जी ने ज्ञानवर्धिनी शिक्षण समिति के संस्थापक सदस्य ने मुझे उंगली पकड़कर चलाया है और इस स्कूल के निर्माण में उनका योगदान रहा है।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि मुझे जो सफलता मिली है वह सरस्वती शिशु मंदिर के संस्कार और कठिनाइयों का सामना करने में विद्यालय का योगदान के कारण मिली है इसी का परिणाम है सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र दिल्ली में सांसद का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
सांसद श्री साहू ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार के साथ देशभक्ति की प्रेरणा भी दी जाती है साथ ही समाज और परिवार के प्रति क्या दायित्व होना चाहिए शिशु मंदिर से यहां शिक्षा मिलती है।

कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष मोहन रोड़े द्वारा किया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर विक्रम अहके, नंदकुमार शुक्ला, अजय औरंगाबादकर, पूर्व जिला भाजपा के अध्यक्ष रमेश पोफली, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जागेंद्र अल्डक, राजेंद्र नंदनवार, निरपत सिंह टेकरे, प्रदीप जैन, अरविंद फोले, नेकसिंह रघुवंशी, मनोज चौरे एवं संस्था के प्राचार्य अनिल साहू, राजेंद्र आचार्य, विवेक पोपली सहित जिले भर से सरस्वती शिशु मंदिर से आए प्रधानाचार्य एवं आचार्य उपस्थित थे।