छिंदवाड़ा- मिशन बॉयज हॉस्टल में वन विभाग की रेड, सागौन के लठ्ठे बरामद, आगे की जांच के लिए नगरनिगम को सौपा मामला

265

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- वन विभाग ने बुधवार दोपहर चर्च कंपाउंड स्थित मिशन बॉयज हॉस्टल में छापा मारते हुए मौके से 8 नग सागौन के लट्ठे और बल्लियां जब्त की है, वन विभाग इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटा हुआ है, छिंदवाड़ा रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर मिशन बॉयज हॉस्टल में दबिश दी गई, जहां मौके से 8 नग सागौन की सिल्ली बरामद की गई है। वन विभाग ने पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही के लिए पूरा मामला नगर निगम के हैंडओवर कर दिया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन विभाग को जानकारी मिली थी की मनीष सिंग ने अपने सुभाष कालोनी वाले प्लाट से सागौन के पेड़ बिना अनुमति काटे है और अपने घर में जगह नहीं होने के कारण उन्होंने सागौन के लट्ठे और कटी लकड़ी घर के पास ही मौजूद मिशन बॉयज हॉस्टल में रख दी है। वही मनीष सिंग की पत्नी हिमानी सिंग का कहना है हमे सुभाष कॉलोनी स्थित अपने प्लॉट पर मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ करना है जिसके चलते हमने प्लाट पर लगे सागौन के पेड़ काटने की परमिशन के लिए एक पत्र डेढ़ साल पहले ही फारेस्ट और नगरनिगम में दिया था, हमने अनुमति के बाद ही दोनो पेड़ काटे है, साथ ही उन्होंने कहा की पेड़ कटाई का पूरा काम भी नगरनिगम से आए दो व्यक्तियों द्वारा ही किया गया है, हालांकि हमारे द्वारा जब उनसे पेड़ काटने की प्राप्त अनुमति दिखाने की बात कही गई तो वह किसी भी तरह का कोई अनुमति पत्र नहीं दिखा पाई, फॉरेस्ट विभाग ने सागौन को जप्त कर आगे की जांच के लिए पूरा मामला नगरनिगम को सौप दिया है, वन विभाग और नगरनिगम का अमला मामले की जांच में जुटा हुआ है, आगे आने वाले दिनों में ये देखने वाली बात होगी की जांच उपरांत पूरे मामले में क्या निकलकर सामने आता है।