छिंदवाड़ा- कार्यवाही.. आईपीएल सट्टे पर पुलिस की रेड, दो गिरफ्तार

67

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- थाना कोतवाली पुलिस ने आईपीएल (क्रिकेट) सट्टा एक्ट की बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सटोरियों से 25 हजार नगद व मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं। बीती रात परासिया रोड कचरा घर ग्राउण्ड में आई.पी.एल क्रिकेट में जीत हार का दाव लगाकर धनार्जन करने कि मुखबिर सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मय पुलिस बल के साथ उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु परासिया रोड कचरा घर ग्राउण्ड में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर आरोपी अंकित उम्र 29 वर्ष निवासी मोहन नगर छिंदवाड़ा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से दो नग मोबाईल, रुपये पैसे का हिसाब लिखा रजिस्टर एवं नगदी 15,000/- रुपये तथा आरोपी से बारीकी से पूछताछ पर एक अन्य आरोपी शुभम उम्र 28 साल निवासी पुराना बैल बाजार छिंदवाड़ा को दबिश देकर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक नग मोबाईल व नगदी 10,000/- रुपये, कुल नगदी 25,000/- रुपये जप्त कर आरोपियो का कृत्य पब्लिक गेम्बलिंग (म.प्र.) एक्ट 1976 की धारा 4 (क) व 109 भादवि के तहत् पाये जाने पर अप.क्र. 315/2024 पंजीबद्ध कर आरोपियो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। आईपीएल सट्टा पकड़ने में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी, सउनि ब्रजेश सिंह रघुवंशी, आर. विकास, ममता, शैलेन्द्र, आदित्य रघुवंशी, नितिन सहित अन्य की विशेष व सराहनीय भूमिका रही।