दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- नगरनिगम द्वारा लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को परासिया रोड स्थित व्यवसायिक भवनों और प्रतिष्ठानों की जांच की गई, इस दौरान निगम अधिकारियों ने पाया की भवनों के बेसमेंट में पार्किंग की अनुमति प्राप्त करने के बावजूद भवन स्वामियों द्वारा बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानो का संचालन किया जा रहा था, जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली के निर्देशन में निगम अमले ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई दुकानों में तालाबंदी कर सील किया गया, इन भवन स्वामियों को नगर निगम द्वारा सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिया एवं उन्हें लगातार नोटिस दिए गए, इसके उपरांत भी भवन स्वामियों द्वारा नोटिस का उत्तर नही दिया गया एवं बेसमेंट को पार्किंग के लिए उपयुक्त न बनाते हुए दुकान का संचालन जारी रखा, जिला कलेक्टर एवं निगमायुक्त के निर्देश पर लगभग 50 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं, ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व गुरुवार को भी नगर निगम अमले द्वारा परासिया रोड पर 5 दुकानों को सील किया गया था, कार्यवाही में सहायक यंत्री नीरज तांबे, उपयंत्री नेहा चौहान सहित राजस्व एवं अतिक्रमण दल के सदस्य शामिल रहे, निगम अमले द्वारा बेसमेंट में स्थित दुकानों को सील करने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
बेसमेंट में दुकान और वाहन खड़े होते है सड़क पर
निगम दल द्वारा जब सर्वे कार्य किया जा रहा था तब पाया गया कि भवन स्वामियों द्वारा पार्किंग के उद्देश्य से मिली अनुमति का दुरुपयोग कर पार्किंग स्थल पर दुकानों का संचालन किया जा रहा है जबकि आगंतुकों के वाहन सड़क अथवा फुटपाथ पर खड़े रहते है जिससे यातायात की समस्या बनी रहती है।