छिंदवाड़ा- सुप्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्टा और अनुष्का देंगी अपनी प्रस्तुति, खाटू श्याम कीर्तन संध्या का आयोजन आज

251

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- सुप्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्ठा भटनागर और अनुष्का भटनागर मंदसौर मध्यप्रदेश से और गायिका तनुश्री वैष्णव चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) का होगा नगर आगमन, श्याम परिवार चंदनगांव के तत्वाधान में होने जा रही विशाल भजन संध्या में देंगी अपनी प्रस्तुति, श्याम परिवार से जुड़े समीर दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की कल दिनांक 18 मई दिन शनिवार को शाम 6 बजे से छिंदवाड़ा नागपुर रोड स्थित एस.डी. लाॅन में एक अर्जी मेरे श्याम से भव्य कीर्तन संपन्न होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका अधिष्ठा भटनागर अपने सुमधुर भजनों की रंगारंग प्रस्तुती देंगी, कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तों को खाटू श्याम जी के सुंदर दरबार के दर्शन होंगे, साथ ही श्याम रसोई, अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, अखण्ड ज्योत, 1 क्विंटल फूलों पुष्प वर्षा, आकर्षक लाईट एवं साउण्ड की एवं अन्य व्यवस्था श्री श्याम परिवार चंदनगांव ने की है, कार्यक्रम में महिलाओं के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।