छिंदवाड़ा- होलिकोत्सव..  अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 25 मार्च को, देश के जाने-माने ख्याति प्राप्त कवियों का होगा आगमन

308

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- श्री सुगम मानस मण्डल द्वारा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी होलीकोत्सव ‘‘धूरेंडी’’ के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन धुरेंडी के दिन 25 मार्च 2024, दिन सोमवार को दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में आयोजित होगा, उक्ताशय की जानकारी देते हुये सुगम मानस मंडल के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के संयोजक रमेश पोफली ने आगे बताया कि यह कवि सम्मेलन का 69 वां वर्ष है इस वर्ष जिन राष्ट्रीय स्तर के कवियों को आमंत्रित किया गया है वे इस प्रकार से है।

प्रवीण शुक्ल नई दिल्ली, डॉ. शंभु सिंह मनहर खरगोन (म.प्र.), सुश्री दीपिका माही उदयपुर, (राजस्थान), जौहर कानपुरी कानपुर (उ.प्र.), दिनेश देशी घी शाजापुर (म.प्र.), गौरव चौहान इटावा (उ.प्र.), रामबाबु सिकरवार धौलपुर (राजस्थान) अपनी श्रेष्ठ रचनाओं के माध्यम से छिंदवाड़ा के काव्य प्रेमी श्रोताओं को हंसाएंगे, गुदगुदाएंगे और राष्ट्रीय भावनाओं को प्रगट करेंगे, कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर शिलेन्द्र सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मनीष खतरी होंगे, कार्यक्रम स्थानीय पोलाग्राउंड (दशहरा मैदान) में सायं ठीक 7 बजे प्रारंभ होगा, मातृशक्ति के बैठने की उचित व्यवस्था रहेगी, श्री सुगम मानस मंडल के सभी बंधुओं ने जनमानस से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कवि सम्मेलन का आनंद ले।