दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन और नगरनिगम द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर फैले अतिक्रमण को हटाने लगातार कार्यवाही की जा रही है, विगत दिनों शहर के मुख्य मार्गो और बाजारों से अतिक्रमण को हटाते हुए प्रशासन के बुलडोजर ने अवैध निर्माणों को जमीदोज किया था, कुछ दिनों के ब्रेक के बाद फिर एक बार प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान प्रारंभ किया है।
इसी क्रम में सोमवार सुबह से गुरैया सब्जी मंडी में जिला प्रशासन और मंडी प्रबंध द्वारा सयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की जा रही है, भारी दल बल के साथ पहुंचे अमले द्वारा मंडी प्रांगण में पार्किंग स्थल पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदत से ध्वस्त किया जा रहा है, ज्ञात हो कि मंडी प्रबंधन द्वारा अतिक्रमण कर बैठे व्यापारियों को पहले ही नोटिस जारी कर दुकान खाली करने आदेश जारी कर दिए गए थे, आदेश में स्पष्ट कर दिया गया था की सभी व्यापारी रविवार शाम तक अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा सोमवार को हमारे द्वारा अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की जाएगी, इसका असर भी दिखाई दिया रविवार शाम तक कई व्यापारियों द्वारा अपना अतिक्रमण खुद ही हटा लिया था वही कुछ व्यापारी एसे भी थे जिन्होंने अल्टीमेटम के बाद भी सोमवार सुबह तक अतिक्रमण नही हटाया था उनके खिलाफ प्रशासन और मंडी प्रबंधन द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है।
बता दे की मंडी प्रबंधन द्वारा सभी व्यापारियों को दुकानों के लिए नया भूखंड आवंटित किया गया है, व्यापारियों को व्यापार करने में कोई समस्याएं न हो इसको ध्यान में रखने हुए टीन शेड सहित अन्य व्यवस्थाएं मंडी प्रबंधन द्वारा बनाई जा रही है, गुरैया मंडी के पार्किंग वाले हिस्से से अतिक्रमण को हटाने और नए आवंटित भूखंड में दुकानों को शिफ्ट किए जाने मंडी प्रबंधन द्वारा पूर्व में भी कई बार व्यापारियों को चेतावनी दी गई थी, सोमवार सुबह से प्रशासन द्वारा मंडी प्रांगण में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है इस दौरान छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन, तहसीलदार छिंदवाड़ा सहित मंडी प्रबंधन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर है, प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो शहर में अतिक्रमण को हटाने शुरू किया गया अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा।
वही दूसरी तरफ सोमवार को नगरनिगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा नागपुर रोड पर इमलीखेड़ा चौक से हवाई पट्टी के मध्य अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, इस दौरान दुकानों के आगे बनाए गए टीन शेड और स्थाई पक्के निर्माणों को बुलडोजर की मदत से ध्वस्त किया गया, कार्यवाही में नगरनिगम के सहायक यंत्री विवेक चौहान, उपयंत्री राजवीर सिंह, दुर्गेश रघुवंशी सहित अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित थे, निगम सूत्रों की माने तो नागपुर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही लगातार चलती रहेगी, आगे इएलसी चौक से इमलीखेड़ा चौक के मध्य मुख्य सड़क के दोनो तरफ से अतिक्रमण को हटाया जाएगा।