दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- हमने विध्वंश का इतिहास पढ़ा। मुगल आए और हिन्दू संस्कृति का नुकसान हुआ। मोदी जी के नेतृत्व में अब भारत “विकसित भारत” बन रहा है। काशी विश्वनाथ, अयोध्या राम मंदिर के निर्माण से अब देश सृजन का इतिहास गढ़ रहा है। जिससे अब हमारे बच्चे हमारी तरह विध्वंश नहीं, सृजन का इतिहास पढ़ेंगे। उक्त उद्गार मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री विधायक डॉ. श्रीकांत शर्मा ने छिंदवाड़ा आगमन पर प्रेसवार्ता को संबोधित कर व्यक्त किए। श्री शर्मा ने बताया कि बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार ने 4 करोड़ से अधिक परिवारों को छत दिलाई। ‘सबका साथ, सबका विकास भगवान राम से मिला। विश्व मंच पर भारत की कूटनीति का लोहा सभी ने माना, वहीं हमारी स्वतंत्र विदेश नीति का लाभ प्रत्येक भारतवासी गर्व से महसूस कर रहा है।
श्री शर्मा ने कहा आगामी दिनों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी से छिंदवाड़ा जिले के साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश विकसित बनेगा।देशवासियों की मेहनत और मोदी जी का संकल्प ही विकसित भारत की गारंटी है। श्री शर्मा ने आगे कहां कि आगामी लोकसभा चुनावों में सम्पूर्ण देश के साथ छिंदवाड़ा जिले में भी कमल फूल खिलेगा। उन्होंने कहाँ कि जिस तरह से देश ने परिवारवाद की राजनीति को नकारा है, उसी तरह छिंदवाड़ा जिले की सुधि जनता भी इस बार परिवारवाद को नकारकर भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएगी।
श्री शर्मा ने कहा मोदी जी की गारंटी से बनेगा विकसित मध्यप्रदेश, देशवासियों की मेहनत और मोदी जी का संकल्प, यही विकसित भारत की गारंटी है। हम मिशन मोड पर भारत को 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिये काम कर रहे है । हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और ये मोदी की गारंटी है ।
जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है ।
श्री शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ अभियान को जम्मू-कश्मीर से लांच कर चुके हैं । मध्यप्रदेश में भी यह अभियान लांच हो चुका है और अब इसे जिला, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर लांच किया जाएगा ।
श्री शर्मा ने कहा ‘मोदी की गारंटी’ आमजन की आकांक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है । यह उनकी सरकार के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है । यह हमें एक ऐसी राजनीतिक घटना का साक्षी बनाती है, जिसका अब तक अभाव था, जहां वादों का अर्थ होता है, उन्हें सार्थक रूप से लागू करने की गारंटी। पीएम मोदी की वर्तमान सरकार के तहत 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं यह एक ऐसी उपलब्धि है जो कभी पिछली सरकारों में लफ्फाजी और ‘‘गरीबी हटाओं’’ जैसे नारों तक सीमित थी। वंचितों के लिए प्रधानमंत्री की चिंता, उनके वर्षो के सार्वजनिक जीवन के अनुभव और देशभर में उनकी व्यापक यात्राओं से उपजी है, जो अब मोदी की गारंटी बन गई है ।
प्रदेश की जनता आजादी के अमृतकाल में किस तरह का विकसित भारत देखना चाहती है, इस संबंध में सुझाव लिए जाएंगे।
श्री शर्मा ने बताया लोगों से सुझाव लेने के लिए विभिन्न स्थानों, पार्टी की बैठकों, कार्यक्रमों में सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी। जनता से प्राप्त इन सुझावों को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। सबसे पहले इस अभियान के संबंध में प्रत्येक विधानसभा, जिला एवं लोकसभा में पत्रकारवार्ताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके अथवा नमो एप डाउनलोड करके भी लोग अपने सुझाव दे सकते है। श्री शर्मा ने बताया अभियान के दौरान प्रदेश की सभी 29 लोकसभाओं में एलईडी प्रचार रथ घूमेंगे। इनके द्वारा गांव-गांव में लोगों को मोदी सरकार की बीते 10 वर्षो की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों से उनके सुझाव लिए जाएंगे।
श्री शर्मा ने बताया पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर प्रत्यक्ष जनसंपर्क के माध्यम से भी लोगों से सुझाव लिये जाएंगे। इस अभियान में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सभी प्रकोष्ठ प्रदेश, जिला, विधानसभा स्तर पर संबंधित व्यवसायिक समूहों से परिचर्चा एवं संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकड़ किए जाएंगे। श्री शर्मा ने बताया अभियान के दौरान विभिन्न व्यवसायिक समूहों जैसे बुद्धिजीवी, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, अधिवक्ता, शिक्षक, डाक्टर, आईटी प्रोफेशनल्स, उद्योगपति एवं व्यापारी, कलाकार, गायक, सेलेब्रिटीज, खिलाड़ी, इंजीनियर, पूर्व सैनिक, पत्रकारों, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्व सहायता समूहों, सहकारी कार्यकर्ताओं, सरकारी कर्मचारी, लाभार्थी, कारीगरों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, आदि की अलग-अलग बैठकें आयोजित की जाएंगी और उनसे सुझाव लिए जाएंगे।
श्री शर्मा ने बताया सभी जिलों में इस अभियान के लिए एक कैलेंडर तैयार किया जाएगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि कब, कहां, किस वर्ग या व्यावसायिक समूह का सम्मेलन होगा तथा पार्टी की ओर से कौन नेता या जनप्रतिनिधि उनसे सुझाव एकत्र करेगा। यात्रा के दौरान जनता में लगातार उत्साह बनाए रखे और उन्हें केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सतत रूप से दे। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहें, इसका विशेष ध्यान रखें। यात्रा की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग करें। यात्रा के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करें। हितग्राहियों से कुशलक्षेम पूछ कर उन्हें सफल और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं और मध्यप्रदेश को यात्रा के दौरान हितग्राहियों को लाभ दिलाने में देश में प्रथम स्थान पर लाएं। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री विधायक श्री डॉ. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मैं आपके माध्यम से छिंदवाड़ा जिले की जनता से अपील करता हूं कि जिस तरह देश ने परिवारवाद को खदेड़ दिया है छिंदवाड़ा से भी परिवारवाद को खत्म करें। छिंदवाड़ा का तेज गति का विकास जो अवरूद्ध हुआ है उसे परिवारवाद को समाप्त कर पटरी पर लाएं। पत्रकार वार्ता में डॉक्टर श्रीकांत शर्मा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, लखन वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रिजवान कुरैशी, भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी विक्रम सोनी उपस्थित रहे।