दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- कमलनाथ जी बताएं पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी ने कहा था कि देश में हिन्दू तब तक सुरक्षित है जब तक मोदी है, क्या आप इस बात से सहमत है ? पंडित श्री मिश्रा जी ने कहा था कि हर परिवार का एक बच्चा आर.एस.एस. एवं बजरंग दल में जाए, क्या आप इससे सहमत है ? कमलनाथ जी आपने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी को आमंत्रण देकर बुलाया और झाबुआ में प्रेस कांफ्रेंस में कह दिया कि मैंने नहीं बुलाया, वह खुद आए। यह कहकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी का अपमान क्यों किया ? ये सभी सवाल भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने 43 वर्षो के 43 सवाल के अंतर्गत अपने 24, 25 एवं 26 वे नम्बर के प्रश्न में छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ से पूछे। उन्होंने रोजाना की तरह बाजार से होते हुए हाथों में सवालों की तख्ती लेकर फव्वारा चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष अपने सवाल रखें। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने मंगलवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि चुनावी हिन्दू बने कमलनाथ जी ने अपने राजनैतिक लाभ के लिए कथा कराई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा जी एवं पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी की कथाओं के वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर यह बताया जा रहा है कि सबसे बड़े हिन्दू वे ही है। जबकि हकीकत यह है कि आपने हमेशा साधू-संतों का अपमान किया है। हमेशा की तरह चुनाव सामने देखकर वोट हासिल करने की नीयत से आप चुनावी हिन्दू बने है। श्री साहू ने कहा की छिंदवाड़ा की जनता आपसे पूछना चाहती है कि आपने साधू-संतो और सनातन का अपमान करने का ठेका ले रखा है ? आपने वोट हासिल करने के लिए एक तरफ तो कथा करवाई वहीं दूसरी ओर साधू-संतों का अपमान क्यों किया ? श्री साहू ने कहा कि कमलनाथ जी पिछले 43 वर्षो से छिंदवाड़ा से चुनाव जीतते आ रहे है और जनप्रतिनिधि है कमलनाथ जी को इन 43 वर्षो में कभी हिन्दुत्व याद क्यों नहीं आया ? छिंदवाड़ा में इन 43 वर्षो में आपके द्वारा कोई भी ऐसा काम नहीं किया गया जो आपकी हिन्दूवादी सोच को जाहिर करता है। कमलनाथ जी बताएं की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आतंकवादियों को श्री और जी लगाकर संबोधित करते है, आतंक वादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाले श्री दिग्विजय सिंह का आपने कभी विरोध क्यों नही किया ? श्री साहू ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद हमेशा हिन्दुत्व को बढ़ावा मिला है। अयोध्या में निर्माणधीन भव्य श्री राम मंदिर निर्माण केन्द्र की भाजपा सरकार के प्रयासों से संभव हो सका है। जबकि कांग्रेस ने राम सेतु के अस्तित्व सवाल उठाए साथ ही श्री राम मंदिर निर्माण का भी विरोध करके हिन्दू विरोधी होने का प्रमाण दिया है। उज्जैन में महाकाल लोक एवं ओमकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फिट की बहुधातु प्रतिमा का भव्य निर्माण भाजपा के कार्यों का उदाहरण है। भाजपा सरकार द्वारा पावागढ़, कालीका मंदिर सलकनपुर कारीडोर, सोमनाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ कोरीडोर मंदिर बनवाए गए तथा चारधाम रोड बनाए जा रहे है । इसके साथ ही ओरछा में श्री राजाराम लोक एवं सौसर में श्री हनुमान लोक का निर्माण भी शुरू हो चुका है। श्री साहू ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने हिन्दूवादी सोच का प्रमाण देते हुए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना शुरू की साथ ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा संधारित मंदिरों के पुजारियों / सेवादारों को शासन द्वारा मानदेय देने का काम किया। कमलनाथ जी 15 महिने की सरकार में आपने एक भी ऐसा काम किया हो जो आपकी हिन्दूवादी सोच का प्रमाण देता हो वह आप बताएं ? कमलनाथ जी छिंदवाड़ा की जनता को आपकी यह हकीकत मालूम है कि चुनाव सामने देखकर वोट हासिल करने की नीयत से आप हमेशा से रंग बदलते रहे है और जनता को धोखा देने का काम आपने किया है। 17 नवम्बर अब दूर नहीं है छिंदवाड़ा की जनता आपके द्वारा जनता से किए गए धोखे का जबाव देगी।