दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- मध्य प्रदेश का विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। केद्र में जब तक कांग्रेस की सरकार थी, विकास में अड़ंगा लगाती रहती थी, छिंदवाड़ा के कमलनाथ भी केंद्र में वर्षों मंत्री रहे, लेकिन छिंदवाड़ा और मध्यप्रदेश के विकास में जिस तरह का सहयोग देना चाहिए था, कभी नहीं दिया। अब छिंदवाड़ा की जनता कमलनाथ से ही पूछ रही है कि विकास क्यों नहीं किया। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश के विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रभु श्री राम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस पार्टी अब कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भगवान राम के होर्डिंग उतारने में लगी हुई है। मध्य प्रदेश की जनता भगवान श्री राम के होर्डिंग को उतारने वाली कांग्रेस को कभी सत्ता नहीं सौंपेगी, ऐसे लोगों को सत्ता सौंपी भी नहीं जा सकती। कांग्रेस के यह कृत्य उसके बाबर प्रेम को ही प्रदर्शित करते हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बुधवार को छिंदवाडा, कटंगी, लांजी में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सम्मलेन को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बूथ के कार्यकताओं को बूथ विजयी का संकल्प दिलाया।
इस बार कमलनाथ क्लीन बोल्ड होंगे
विष्णुदत्त शर्मा ने छिंदवाडा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग छिंदवाडा को अपना गढ़ मानते है उन्हें मैं कहना चाहता हूँ कि अगर छिंदवाडा किसी का गढ़ है तो वह भाजपा सरकार की योजनाओं का गढ़ है। हर बूथ और हर घर तक भाजपा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनायें पहुँच रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। भारतीय जनता पार्टी एक-एक बूथ पर चुनाव लड़ रही है। मैं इस बार का जो उत्साह और उमंग कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन में देख रहा हूँ, मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मध्यप्रदेश और छिंदवाड़ा मे इस बार कमलनाथ क्लीन बोल्ड होंगे। श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को छिंदवाडा की सातों विधानसभा सीट जीतने का संकल्प दिलाया।
कार्यकर्ताओं का उत्साह, उमंग और प्रोत्साहन बता रहा बूथ की मजबूत पकड़ को
उन्होंने कहा कि मैं अभी प्रवास पर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहा हूँ। कार्यकर्ताओं में जो उमंग, उत्साह और प्रोत्साहन दिख रहा है, वह अद्भुत है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बूथ जीतने का जो मन्त्र दिया है, उस मन्त्र को याद दिलाने के लिए आप के बीच आया हूँ, कि प्रत्येक बूथ पर हमें माइक्रो प्लानिग से चुनाव लड़ना है। अगर हमने बूथ पर चुनाव जीत लिया तो विधानसभा के चुनाव में हमारी विराट विजयी होगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है। हमें कमल के फूल को हर बूथ तक ले जाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आप घर-घर सम्पर्क करे तो एक हाथ में हमारी सरकारों द्वारा किये विकास के काम और दुसरे हाथ में जन कल्याण की योजनाए हो।
जिन्हें बाबर पसंद हो वो उसके पोस्टर लगायें
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता राममंदिर को लेकर मजाक उड़ाते थे, कहते थे कि मन्दिर वही बनायेंगे लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे। मैं उन कांग्रेसियों को बताना चाहता हूँ कि सुनों कांग्रेसियों 22 जनवरी 2024 को 500 सालों के इतिहास में जिसके लिए कई बलिदान हुए उस राम मंदिर में हमारे राम लला को मोदी जी विराजित करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण से न जाने क्या तकलीफ होती है। कांग्रेस चुनाव आयोग में जाकर राम मंदिर के पोस्टर उतारने के लिए शिकायत करती है। जिन्हें राम मंदिर से तकलीफ है उन्हें मैं कहना चाहता हूँ कि तुम्हारे मन में बाबर है तो बाबर के पोस्टर लगाओं। हम राम के भक्त है, भगवान राम हमारे आराध्य है। हमारे मन में राम है हम तो राम के पोस्टर लगायेंगे।
17 को सुबह सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें
श्री शर्मा ने छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से लगातार संपर्क करें। प्रतिदिन एक बार जरूर अपने क्षेत्र के मतदाताओं से मिलें और उन्हें भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताएं। 16 नवंबर की रात को ही सभी कार्यकर्ता अपने-अपने परिवार और संपर्क में रहने वाले लोगों को मतदान करने की याद दिलाएं और 17 को सुबह सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सुबह 10ः30 बजे तक सभी मतदाता मतदान केंद्र पहुंच जाएं तो जैसा हमारे नेता अमित शाह कहते हैं कि भाजपा 12 बजे ही चुनाव जीत जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि जनता ने तो कांग्रेस पार्टी को 2003 में ही नकार चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव में जनता से झूठे वादे करके भाजपा से तीन-चार सीट अधिक जीतकर सत्ता में आई थी, लेकिन कांगेस ने 15 महीने में ही जनकल्याण की योजनाएं बंद कर जनता के साथ जो कुठाराघात किया है, वह जनता भूली नहीं है। ऐसे लोगों को सत्ता में नहीं आने देना है, नहीं तो यह कांग्रेसी मध्यप्रदेश का फिर बंटाढार कर देंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से छिंदवाड़ा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रियवर सिंह, कन्हईराम रघुवंशी, शेषराव यादव, परमजीत विज, धर्मेन्द्र मिगलानी, जगेन्द्र अल्डक, गरिमा दामोदर, विजय पांडे, अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, अरविंद राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
षष्टी माता मंदिर क्षेत्र में किया जनसंपर्क
छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बैठक के उपरांत शहर के षष्ठी माता मंदिर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहाw कि भाजपा में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं ने गरीबों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है। अब गरीब किसी का मोहताज नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाडली बहना योजना चलाकर बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया है, इस दिशा में अभी और भी कई काम बांकी हैं, जो प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही शुरू कर दिए जायेंगे।
गुरैया में राजू नरोटे ने किया सघन जनसंपर्क
छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरैया में बुधवार को भाजपा नेता पूर्व जिला महामंत्री राजू नरोटे ने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में जगह जगह नुक्कड़ सभा को संबोधित कर जनसंपर्क किया, भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने घर-घर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वाले पत्रक वितरित किए और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर विवेक बंटी साहू को भारी मतों से विजयश्री दिलाने की लोगो से अपील की, जनसंपर्क के दौरान विशेष रूप से मंजू सराठे, सुनिल वांधे, गोपालराव कराड़े, तिलक सराठे, बेजू सराठे, गोपाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे।