कमलनाथ जी आप की सरकार में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता क्यों नही दिया गया?: विवेक बंटी साहू

21

कमलनाथ जी आपकी सरकार में युवाओं को 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया गया?: विवेक बंटी साहू

आपने युवाओं को ढोर चराने की योजना, बैंड बजाओ योजना, जूते सिलो योजना लाकर युवाओं का अपमान क्यों किया गया था?: विवेक बंटी साहू

कमलनाथ जी आपके मन में प्रदेश के युवाओं के लिए इतनी घृणा क्यों?: विवेक बंटी साहू

छिंदवाड़ा- भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू सोमवार को अपने सत्याग्रह 43 वर्ष 43 सवाल के तारतम्य में सुबह अपने सवालों की तख्ती लेकर शहर के मुख्य बाजार से होते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास फव्वारा चौक पहुंचे और अपने सवालों की तख्ती महात्मा गांधी को अर्पित की। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से 22 वे और 23 वे नंबर का सवाल पूछा। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से पूछा कि आपने 4 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके युवाओं के वोट हथिया लिए और सत्ता पर काबिज हो गए थे लेकिन आपने युवाओं से छल किया। आप बताएं आपकी सरकार में युवाओं को 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया गया? भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ जी ने अपने बेटे को सांसद बना दिए और प्रदेश के युवाओं के लिए ढोर चराने की योजना, बैंड बजाओ योजना, जूते सिलो योजना लाकर युवाओं का अपमान करते हैं। कमलनाथ जी बताएं आपने युवाओं को ढोर चराने की योजना, बैंड बजाओ योजना, जूते सिलो योजना लाकर युवाओं का अपमान क्यों किया था? भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ जी आप अपने बेटे को सांसद बनाते हो, उन्हें छिंदवाड़ा का सर्वमान्य कांग्रेस नेता बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं लेकिन प्रदेश के बेटों के लिए आपके मन में इतनी घृणा क्यों है ? कमलनाथ जी आपको प्रदेश के युवाओं को जवाब देना ही होगा। श्री साहू ने कहा कि मेरा कमलनाथ जी से निवेदन है कि आप प्रदेश के युवाओं को आपके द्वारा किए गए छल के कारण का जवाब जरूर दें।

छिंदवाड़ा- भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू द्वारा सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 36, 37, 38 में जनसंपर्क किया, उन्होंने वार्डवासियों से मिलकर जनसंवाद किए एवं भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार रहेगी तो भाजपा की जनहितकारी योजनाओं का लाभ आगे भी मिलता रहेगा। 15 महिने की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश और जिले की जनता को वादों के अलावा कुछ नहीं दिया उन्होंने पिछले चुनाव में डूब क्षेत्र के किसानों को 23 प्रतिशत बोनस देने की बात कही थी 15 महिने मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वे इसे पूरा नहीं कर पाए। श्री साहू ने कहा कि अब छिंदवाड़ा की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें सर्वसुलभ सुख-दुख में साथ रहने वाला ही जनप्रतिनिधि चाहिये, ना कि सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई देने वाला। 15 माह के अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में जो ऐतिहासिक भ्रष्टाचार किए उसमें छिंदवाड़ा में सिंचाई काम्पलेक्स के नाम पर 500 करोड़ का भ्रष्टाचार एवं नगर निगम सफाई ठेका तथा साईन बोर्ड का काम अपने मित्र ठेकेदारों को दिलवाकर उनका भुगतान मद परिवर्तन से कर नगर निगम को वित्तीय रूप से दिवालिया करने जैसे काम प्रमुख है। नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार से नगर निगम कर्मचारी को वेतन भुगतान भी नहीं हो पा रहा। श्री साहू ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से केन्द्र एवं 20 वर्षो से राज्य में भाजपा की सरकार है। छिंदवाड़ा जिले का जो भी विकास हुआ है वह भाजपा कार्यकाल में ही हुआ है। कमलनाथ उनके द्वारा किए गए कौन से विकास कार्य की बात करते है समझ से परे है। कांग्रेस चुनाव में लाभ पाने के लिए सिर्फ वादे करती है। जब कांग्रेस की सरकार होती तो उनके तत्कालीन मंत्री निवास पर बोर्ड लगा लेते है बिजली के संबंध में बात न करें। जब किसान आंदोलन करता थे तो उन पर गोली चलाई जाती थी जैसे अमरवाड़ा में हुआ था। श्री साहू ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विश्वास एवं सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करती है। इसलिए हमें अब भाजपा की जनहितकारी योजनाएं चलती रहे, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना आशिर्वाद दे। जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश सदारंग, पूर्व महापौर कांता सदारंग, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, भाजपा नेता दिवाकर सदारंग, राजेश मोखलगाय, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, नवीन बारस्कर, रोशन सिगनापुर, त्रिलोक राउत, विजेन्द्र बारस्कर, बिट्टू मंडराह, रवि मालवी, सानू वर्मा, यशवंत वानखेड़े, पंढरीराव शेरके, राजकुमार वैरागी, हरिभाउ वाडबुद्धे, पूनम कटरे, दीपा राजेश मोखलगाय, प्रवीणा जगेन्द्र अल्डक, विकास त्रिपाठी, अम्बादास गावंडे, कुणाल पाल, छोटू मदनकर, रामभाउ कराड़े, जनार्दन लंगोटे, शिवराम पाल, उकंडराव देशमुख सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।