किरीट पूजन आज, अगले 14 दिनों तक होगा प्रभु की लीलाओं का मंचन

112

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम की अनुपम लीलाओं का आनंद आज से छिंदवाड़ा के भक्तगण अगले 14 दिवस तक ले सकेंगे। स्थानीय छोटी बाजार स्थित रामलीला रंगमंच पर आयोजित होने वाली श्री रामलीला का मंचन विगत 134 वर्षों से अनवरत जारी है। मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल द्वारा सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है श्री रामलीला का प्रारंभ आज किरीट पूजन से होगा। इसके बाद मंच पूजन कर रामलीला रंगमंच स्थित जीवंत समाधिस्थ श्री चौबे बाबा का आव्हान करने के बाद मंगलाचरण के साथ प्रभु श्रीराम की प्रथम दिवस की लीला की विधिवत शुरुआत होगी। मंडल के सदस्य राजू चरणागर का कहना है कि रामलीला आधुनिकता के इस दौर में अव्वल है मगर इसकी बुनियाद कई पीढ़ियों पहले रखी जा चुकी थी। अयोध्या से छिंदवाड़ा आए महासंत रामदास जी चौबे बाबा की प्रेरणा से स्थानीय लोगों ने रामलीला की शुरुआत की। तब से ये सिलसिला निरंतर निर्बाध रूप से गतिशील है। वही सतीश दुबे लाला ने बताया कि रामलीला मंच को इस वर्ष भव्यतम 500 वर्गफीट से अधिक एलईडी स्क्रीन से तैयार किया जा रहा है। नयी साज सज्जा व आधुनिक उपकरणों से लैस तकनीकी पक्ष इस वर्ष नए आयाम रचेंगे। इस दौरान निर्देशक नरेंद्र चंदेल के बताए अनुसार पूरे मंच में तकनीकी रूप से कई सुधार किए गए हैं। रोहित द्विवेदी, सुभाष साहू, मुख्य निर्देशक वीरेंद्र शुक्ल का कहना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला के मंचन के लिए कलाकारों ने दो माह अभ्यास किया है। राजेंद्र आचार्य एवं मीडिया प्रभारी ऋषभ स्थापक ने बताया कि धर्म प्रेमी बंधु श्री रामलीला मंचन को छोटी बाजार आकर या अपने मोबाईल फोन में सोशल मीडिया पर भी देख सकते है।