जीएफसी सर्वे: फाइव स्टार के लिए सड़क पर आयुक्त, लगाई फटकार, लिया फीडबैक

311

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के सर्वे के बाद शहर में अब जीएफसी फाइव स्टार रेटिंग देने वाली टीम का सर्वे होना प्रस्तावित हैं। नगर निगम छिंदवाड़ा कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में अभी थ्री स्टार का दर्जा प्राप्त निकाय हैं। इस वर्ष निगम द्वारा फाइव स्टार के लिए अप्लाई किया गया है। कचरा मुक्त शहर के मापदंडों के अनुसार सफाई व्यवस्था का जायेजा लेने निगम आयुक्त राहुल सिंह ने रविवार को शहर के मध्य तीन वार्डो का भ्रमण किया। निगमायुक्त राहुल सिंह वार्ड क्रमांक 30, 31 एवं वार्ड 32 पहुंचे जहां उन्होंने फब्बारा चौक, मटन मार्केट, राज टॉकीज, पालिका मार्केट, इतवारी बाजार एवं पश्चिमी बुधवारी के व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था देखी। आयुक्त ने वार्ड में सफाई कर रहे सफाई कर्मचारियों से संवाद भी किया एवं उन्हे सर्वे के मापदंडों की जानकारी दी इसके साथ ही आयुक्त ने आम नागरिकों से भी स्वच्छता का फीडबैक लिया एवं उनसे सहयोग की अपील की।

गंदगी देख दुकानों पर लगाया जुर्माना, लगाई फटकार

आयुक्त राहुल सिंह गंदगी करने वालो पर सख्त दिखाई दिए उन्होंने मटन मार्केट के एक दुकानदार को गन्दगी फैलाने पर कड़ी फटकार लगाई एवं 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसके साथ ही आयुक्त ने फब्बारा चौक की शराब दुकान पर 100 रूपए का जुर्माना लगाया जबकि दो दुकानदारों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही अन्य दुकानदारों को अलग अलग डस्टबीन रखने एवं दुकान में स्वच्छता बनाए रखने की हिदायत दी। मटन मार्केट के पास एक निजी वाहन सड़क पर बहुत दिनो से रखा हुआ था जिसे हटाने के निर्देश दिए गए वाहन स्वामी द्वारा वाहन न हटाया जाने पर आयुक्त ने यातायात पुलिस की सहायता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।