दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
पुराना नागपुर नाका व्यापारी मंडल दुर्गा उत्सव समिति ने खोला लकी ड्रॉ
आर.वी पवार, मनु चौरसिया व दीपक गायकवाड की खुली किस्मत, मोटरसाइकल, एलईडी टीव्ही, फ्रिज सहित 34 उपहारों के विजय प्रतिभागियों के कूपन क्रमांक जारी
छिंदवाड़ा- प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी पुराना नागपुर नाका व्यापारी मंडल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा शारदेय नवरात्र के अवसर पर विशाल इनामी लकी ड्रॉ आयोजित किया गया था। जिसमे दर्शन के लिए आने वाले भक्त जनो के लिए मात्र 20 रुपए के कूपन पर प्रथम उपहार हीरो मोटरसाइकल, द्वितीय उपहार LED टीव्ही, तृतीय उपहार 165 लीटर रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) सहित 31 सांत्वना पुरस्कार रखे गए थे। समिति द्वारा मंगलवार को चित्रकूट कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित स्थापना स्थल दुर्गा पंडाल में प्रतिभागियों की मौजूदगी में लकी ड्रॉ ओपन किया गया। सर्वप्रथम ड्रॉ के दौरान प्राप्त सभी कूपन को एक साथ मिक्स कर छोटे छोटे बच्चों व मौजूद प्रतिभागियों के हाथों से एक-एक कर कुल 34 कूपन की पर्चियां निकाली गई। इस दौरान जो विजय प्रतिभागी उपस्थित थे उन्हें समिति के वरिष्ठ सदस्यों के हस्ते उपहार प्रदान किए गए तो वही जो विजय प्रतिभागी उपस्थित नहीं थे उन्हें फोन के माध्यम से सूचित कर उपहार मिलने की जानकारी दी गई। लकी ड्रॉ में प्रथम तीन बंपर इनाम जीतने वाले भाग्यशाली प्रतिभागीयों के नाम इस प्रकार है। प्रथम उपहार हीरो मोटरसाइकल (बाईक) छिंदवाड़ा निवासी आर.वी पवार, द्वितीय उपहार (एलईडी टीव्ही) मनु चौरसिया व तृतीय उपहार रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) दीपक गायकवाड को प्राप्त हुआ। साथ ही इसके अलावा अन्य 31 सांत्वना उपहारों के भाग्यशाली विजय प्रतिभागियों के नामों की भी घोषणा की गई जिनके कूपन क्रमांक की जानकारी नीचे दी गई है। लकी ड्रॉ के प्रथम प्राइज मोटरसाइकल की पर्ची नन्हे बालक धैर्य औरंगाबादकर द्वारा निकाली गई। इस दौरान समिति द्वारा नवरात्र के दौरान सहयोग के लिए प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथियों का शॉल श्री फल से सम्मान किया गया। लकी ड्रॉ खोले जाने के दौरान व्यापारी मंडल दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष संजू ईधाते, दीपक नरवरे, नितिन भूतेकर, हरीश ताम्रकार, संजू पैठने, बबन पवार, मोनू अजमेरा, दिलीप पवार, पंकज अजमेरा, नितेश बैंस, सुधीर शेंद्रे, उमेश पवार, अज्जू लालवानी, दुर्गेश नरोटे, बसंत पटेल, शानू वर्मा, आनंद नरोटे, समृद्ध औरंगाबादकर, हैप्पी नरवरे, रजित ताम्रकार, मिलन पड़ियार, यश पैठने, चिराग अजमेरा, अथर्व साबले, नीलेश पवार सहित अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में लकी ड्रा के प्रतिभागी उपस्थित थे।
लकी ड्रॉ के सभी 34 उपहारों के भाग्यशाली विजय प्रतिभागियों के कूपन क्रमांक जो इस प्रकार है।
(1- 16676) (2- 5407) (3- 017) (4-9392) (5- 4853) (6- 3592) (7- 3695) (8- 6083) (9- 184) (10- 13992) (11- 8840) (12- 3931) (13- 6724) (14- 3633) (15- 9551) (16- 4430) (17- 14517) (18- 16543) (19- 1761) (20- 14529) (21- 5294) (22- 14582) (23- 13635) (24- 13054) (25- 3257) (26- 4148) (27- 12960) (28- 536) (29- 9423) (30- 16880) (31- 16577) (32- 7100) (33- 940) (34- 11887)
अगर आप भी 34 भाग्यशाली विजय प्रतिभागियों में शामिल है तो अपना कूपन समिति को दिखाकर उपहार प्राप्त कर सकते है।