जामसांवली हनुमान लोक की मुख्यमंत्री श्री चौहान रखेंगे आधारशिला, मराठवाड़ा शैली से प्रेरित होगा निर्माण

83

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौसर के जामसांवली मंदिर में हनुमान लोक निर्माण का 24 अगस्त को भूमिपूजन करने वाले है, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के सौसर में स्थित जामसांवली में चमत्कारिक श्री हनुमान लोक का निर्माण 26 एकड़ से भी ज्यादा भूमि में किया जायेगा, इस योजना के प्रथम चरण में 35.23 करोड़ की लागत प्रस्तावित है, श्री साहू ने बताया कि हनुमान लोक मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारंभ कर प्रथम प्रांगण में श्री हनुमान की बालरूप कलाओं (चिरंजीवी पथ) का चित्रण एवं कलाकृतियों के माध्यम से लगभग 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में किया जावेगा, द्वितीय प्रांगण में श्री हनुमान जी का भक्ति रूप का चित्रण मूर्तिया एवं कलाकृतियों के माध्यम से लगभग 62 हजार वर्गफुट में विकसित किया जावेगा।

हनुमान लोक का ये होगा स्वरूप

श्री साहू ने कहा कि मुख्य प्रवेश द्वार मराठावाड़ा वास्तुकला से प्रेरित है तथा प्रवेश द्वार से मंदिर तक लगभग 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ का निर्माण प्रस्तावित है, इस भवन में ट्रस्ट ऑफिस, कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाये टिकट काउंटर, कंट्रोल रूम, इत्यादि प्रस्तावित है जिसका क्षेत्रफल लगभग 37 हजार वर्गफुट है, लगभग 5 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित है, रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों हेतु लगभग 12 हजार वर्गफुट का ओपन एयर थियेटर तैयार किया जा रहा है जो कि जलाशय के किनारे पर प्रस्तावित है, प्रसाद, पूजन सामग्री, माला/हार एवं भोजन व्यवस्था हेतु लगभग 120 पक्की दुकानों का निर्माण भी प्रस्तावित है, मंदिर के समीप बहने वाली बरसाती नदी का सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है, श्रद्धालुओं के बैठने एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों हेतु सुंदर लैंडस्केपिंग की जा रही है । परिसर में लगभग 1.50 लाख वर्गफुट का 400 चार पहिया एवं 400 दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जा रही है, श्री साहू ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में योगशाला 85 सौ वर्गफुट में, प्रवचन हॉल 25 सौ वर्गफुट में, ओपन इंटर प्रिटेशन सेंटर अष्टसिद्धी केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय 11 हजार वर्गफुट में, वॉटर फ्रंट पाथ वे एवं सिटिंग एरिया 15 हजार 5 सौ वर्गफुट में, ओपन एयर थियेटर 12 हजार वर्गफुट में, भोजनालय 9 हजार वर्गफुट में, भक्त निवास 27 हजार वर्गफुट में किया जाएगा, रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा हेतु संजीवनी पथ का विकास, गौशाला, एवं जाम नदी पर घाट का निर्माण होगा।