दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हर सरकारी स्कूल के टॉपर छात्र छात्राओं को उनकी पसंद की स्कूटी देंगे। घोषणा करते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा यह भी कहा गया था कि मेरे भांजे भांजियों को केवल पढ़ाई में ध्यान लगाना है बाकी सारी चिंता उनका मामा कर रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ये घोषणा अपने मूर्त रूप में आ गई। स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर आयोजित। कार्यक्रम में जिले के टॉपर छात्र छात्राओं को उनके पसंद की स्कूटी प्रदान की गई। जिले में कुल 382 टॉपर छात्र छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। जिन छात्र छात्राओं ने अपनी पसंद की स्कूटी बता दी थी उन्हें स्कूटी प्रदान की गई, साथ जिन छात्र छात्राओं ने अभी कौन सी स्कूटी लेना है निश्चित नहीं कर पाए हैं उन्हें उनके खाते में राशि अंतरण के माध्यम से प्रदान की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी जो कहते हैं वो पूरा भी करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि लाडलियों को घर की लक्ष्मी बनाएंगे तब उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई और अब लड़कियां लक्ष्मी हो गई हैं। फिर उन्होंने कहा कि भांजे भांजियों की पढ़ाई का खर्च उनका मामा उठाएगा, तब उन्होंने मेधावी छात्र छात्रा योजना लाए और प्रदेश के अनेकों छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया। इसी प्रकार लैपटॉप योजना लाए और छात्र छात्राओं को लाभान्वित किए। अब उन्होंने कहा कि मैं अपने भांजे भांजियों को स्कूटी दूंगा तो आज उन्होंने अपने भांजे भांजियों को स्कूटी भी दे दिए। इसलिए बच्चो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जो कहते हैं कि आप लोग केवल पढ़ाई में ध्यान लगाओ बाकी चिंताओं के लिए तुम्हारे मामा शिवराज सिंह जी हैं। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, मंडल प्रभारी संतोष राय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, जया विश्वकर्मा, श्रीमती लीला बजोलिया, माया बंदेवार, शिल्पा राकेश पहाड़े, संगीता उईके सहित भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।