दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- माचागोरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे भूमि पूजन, 848 करोड़ की लागत से जिले के 711 ग्रामों में पहुंचेगा पेयजल
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
छिंदवाड़ा- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि माचागोरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 848 करोड़ रूपये की लागत से 711 गावों में पानी पहुंचेगा, परियोजना का भूमिपूजन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे, इस परियोजना के निर्माण से चौरई विधानसभा के अंतर्गत चौरई के 174, बिछुआ के 77 ग्रामों में के साथ नगर परिषद चांद एवं बिछुआ नगर परिषद में पानी पहुंचेगा, छिंदवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत छिंदवाड़ा के 106 ग्रामों में, सौसर विधानसभा के अंतर्गत मोहखेड़ के 153 ग्रामों में, परासिया विधानसभा के अंतर्गत परासिया के 140 ग्रामों, अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत अमरवाड़ा के 165 ग्रामों में जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत 7 ग्रामों में जल प्रदाय किया जाएगा, इस योजना से जिले की जल प्रदाय क्षमता 91 एम एल डी (9 करोड़ 10 लाख लीटर प्रतिदिन) हो जाएगी, इस योजना के अंतर्गत 137 नई टंकियों का निर्माण किया जावेगा, 5 मास्टर बेलेसिंग रिर्जवायर का निर्माण किया जाएगा, इस योजना से जलप्रदाय पाईपलाईन की कुल लम्बाई 2460 कि.मी. हो जावेगी, योजना की पूर्णता की समय सीमा 24 माह निर्धारित की गई है, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि भाजपा सरकार हर परिवार तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है, यह योजना इस संकल्प में मील का पत्थर साबित होगी, प्रत्येक परिवार को सामाजिक एवं आर्थिक भेदभाव रहित नल कनेक्शन द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी, ग्रामों में जल प्रदाय योजना के संचालन एवं संधारण हेतु ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जावेगा, समिति की जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन अनुश्रवण एवं संचालन-संधारण में सक्रिय भागीदारी रहेगी, योजना के सभी ग्राम में प्रत्येक परिवार को घरेलु नल कनेक्शन प्रदान किए जावेंगे, छिंदवाड़ा जिले को इस अभूतपूर्व सौगात देने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद प्रेषित किया है।