प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जामसांवली मंदिर में की पूजा अर्चना, हनुमान लोक के भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

12

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आज जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम जामसांवली स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर आगामी 24 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हनुमान लोक के भूमिपूजन के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया, प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने भूमिपूजन स्थल, पार्किंग, आवागमन और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की और भूमिपूजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, उन्होंने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना भी की, इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड़, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक बंटी साहू, शेषराव यादव, संजय अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधि सहित अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे, एसडीएम सौंसर अंकिता त्रिपाठी व एसडीएम पांढुर्णा आर.आर.पांडे, उप संलाचक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और अन्य अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही श्रध्दालुजन उपस्थित थे।