मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम… कलेक्टर एसपी ने शहर के विभिन्न मार्गों का पैदल भ्रमण कर लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

14

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- शहर में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनदर्शन कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने शहर के विभिन्न मार्गों का पैदल भ्रमण कर जनदर्शन मार्ग का जायजा लिया, इस दौरान सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन, नगरपालिक निगम आयुक्त राहुल सिंह, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी खुशियाल शिववंशी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आसिफ मंडल व आरटीओ मनोज तेहनगुरिया सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की टीम साथ थी, अधिकारी द्वय ने ईएलसी चौक से प्रारंभ करते हुए राजपाल चौक, छापाखाना, अनगढ़ हनुमान मंदिर, फव्वारा चौक, गोलगंज, राम मंदिर, जैन मंदिर, बड़ी माता मंदिर, पुराना पावर हाउस छोटी बाजार, छोटा तालाब होते हुए चारफाटक तक पैदल भ्रमण कर प्रस्तावित जनदर्शन मार्ग का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इसके बाद उन्होंने चार फाटक स्थित केशरी नंदन हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन भी किया, यहां से अधिकारियों की टीम लालबाग होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित रोजगार दिवस, महिला सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।