दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- गुलाबरा में जहा तहा फैले बिजली के तारों के जंजाल को हटाने के प्रयास हुए तेज, वार्ड क्रमांक 42 के नवनिर्वाचित युवा संवेदनशील, जनहितैषी और जुझारू पार्षद संदीप सिंह चौहान ने इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए मोर्चा खोलते हुए बुधवार को एमपीईबी के अधिकारियों से भेंट की, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी और वार्ड के पार्षद संदीप सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के अधीक्षण अभियंता खुशीयाल शिववंशी से मिलकर उन्हें गुलाबरा में तारो के जंजाल की समस्या से अवगत कराया, श्री चौहान ने अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौपते हुए बताया की गुलाबरा में फैले बिजली के तारों से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसे देखते हुए बिजली के तारों को हटाकर केबल के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जाए, जिसपर अधीक्षण अभियंता ने जल्द से जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया, इस दौरान क्षेत्र के युवा और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।