छिंदवाड़ा- मेडिकल कॉलेज में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी: बंटी विवेक साहू

857

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

मेडिकल कालेज में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी- बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए बजट में 100 करोड़ रूपये की राशि आंवटित की गई है। सांसद श्री साहू ने कहा था कि मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी चर्चा की थी। सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी के सांसद पद की शपथ लिए एक सप्ताह भी नहीं हुये कि जिले के विकास के लिए बड़ी बड़ी सौंगाते मिलना प्रारंभ हो गई हैं। सांसद श्री बंटी विवेक साहू का कहना है कि छिंदवाड़ा में ऐसा मेडिकल कालेज एक ऐसा हब बनेगा कि छिंदवाड़ा ही नहीं आस पास के जिले के लोग छिंदवाड़ा में ईलाज कराने के लिए आयेंगे। उन्हें नागपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। छिंदवाड़ा मेडिकल कालेज को सभी मूलभूत सुविधाओं और आधुनिक सुविधाओं से लैस कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि लगातार सांसद बंटी विवेक साहू प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मंत्रियों से मिलते रहें हैं। सांसद ने कहा कि 45 वर्षो से जिले को छला गया था। अब उसे छलने नहीं देंगे। शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में छिंदवाड़ा को आदर्श जिला बनायेंगे। सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने बजट में 100 करोड़ रूपये दिये हैं सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि बजट मिलने के बाद न केवल सुविधाएं बढ़ेगी। बल्कि मेडिकल कालेज लोगों की अपेक्षा के अनुरूप बनाया जा सकेगा।