प्रवासी सांसद से छिन्दवाड़ा के बेटे की तुलना ठीक नहीं ठेकेदार साहब!

41

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

पूर्व प्रवासी सांसद से छिन्दवाड़ा के बेटे की तुलना ठीक नहीं ठेकेदार साहब !

अब भी पुराने ढर्रे पर चल रहे पीएम आवास इमलीखेड़ा के ठेकेदार

इमलीखेड़ा में बना रहे प्रधानमंत्री आवास में भारी लापरवाही की मिल रही शिकायते, नवनिर्वाचित सांसद की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे अधिकारी, लीपा पोती का खेल अब भी जारी

छिंदवाड़ा- नागपुर रोड इमलीखेड़ा में निर्माणाधीन पीएम आवास में भारी अनियमितता सामने आ रही है। बावजूद निर्माण कार्य में संलिप्त ठेकेदार अभी भी पूर्व प्रवासी सांसद के पुराने ढर्रे पर ही कार्य कर रहे हैं, जबकि बीते दिनों छिंदवाड़ा के बेटे नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू ने इसे लेकर सख्त निर्देश भी दिए हैं। जिसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। बता दें कि नगर पालिका निगम के द्वारा इमलीखेड़ा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान बनाए गए हैं, जो लगातार सुर्खियां बने हुए हैं। इन सुर्खियों के पीछे कारण तो अनेक हैं, इसमें प्रमुख कारण स्थानीय स्तर पर किए गए निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर है। सड़क सहित नाली और अब सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को लेकर आवाज उठ रही है। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की लागत से बनाए जा रहे सीवर के सैप्टिक टैंक निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है, साथ ही टैंक का मापदंडों के मुताबिक निर्माण न कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, सांसद ने सबसे पहले इसी क्षेत्र में पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया था और दोषियों पर कार्यवाही की बात कही थी, लेकिन नगर पालिक निगम के कर्मचारियों ने सांसद विवेक बंटी साहू की बात को अनदेखा करते हुए ठेकेदार पर अपनी मेहरबानी दिखाते दिखाई पढ़ रहे है, सूत्रों की मानें तो अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को लगातार राशि जारी की जा रही है और काम भी जस की तस बना हुआ है। अब फिर से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। देखना दिलचस्प होगा कि ठेकेदार के संरक्षक निगम कर्मी इस दफा कैसे अपने काले कामों पर पर्दा डालते हैं।