छिंदवाड़ा- अमरवाड़ा आने से पहले आदिवासियों से माफी मांगे कमलनाथ: बंटी विवेक साहू

678

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

कमलनाथ अमरवाड़ा आने से पहले किये गये अपमान पर आदिवासियों से माफी मांगे- बंटी विवेक साहू

शहीद सैनिक के अंतिम संस्कार में नहीं आये अब चुनाव में आ रहे कमलनाथ- बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा- नाथ परिवार ने छिंदवाड़ा में 45 वर्षों से राज किया है उन्होंने जिले के 38 प्रतिशत आदिवासियों को छलने का काम किया हैं। चुनाव आते है तभी उन्हें आदिवासियों की याद आती है सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी ने अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुये व्यक्त किये।

श्री साहू ने कहा कि कमलनाथ को अमरवाड़ा आने से पहले किये गये अपमान पर आदिवासियों से मांफी मांगनी चाहिए। चुनाव आते ही उन्हें छिंदवाड़ा की याद आती हैं कमलनाथ पर्यटन की दृष्टि से छिंदवाड़ा आते हैं चुनावी पर्यटन पर आने वाले कमलनाथ झूठ बोलेंगे और भ्रम फैलाएंगे। लेकिन अमरवाड़ा की जनता उपचुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी। सांसद बंटी विवेक साहू ने बटकाखापा, बिछुआ,चुराई खुर्द, रातेड़, सालाबारू में जनसभा ली।

सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने आदिवासी को बिकाऊ और गद्दार कहा था उन्हें अमरवाड़ा आने से पहले आदिवासियों से मांफी मांगनी चाहिए। कमलनाथ से आदिवासियों के अपमान का बदला विधानसभा उपचुनाव में जनता लेगी।

सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ा के दुःख दर्द में भी खड़े नहीं हुये आदिवासी शहीद सैनिक के अंतिम संस्कार मे भी नहीं आये और अब चुनाव में आ रहे हैं। कमलनाथ से अमरवाड़ा की जनता अब उनके जाल में नहीं फंसने वाली हैं। और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ को करारा जवाब देगी। आमसभा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, मोनिका मनमोहन शाह बट्टी, महापौर विक्रम अहके, अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्योति डेहरिया, सरपंच योगेंद्र, अंत्योदय प्रकोष्ठ जिले के संयोजक अरविंद राजपूत, डॉ लक्ष्मण साहू, चौरई ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य मदन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर साहू, आंचल कुंड दरबार समिति के अध्यक्ष रमेश डेहरिया, अरुण साहू, मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, महामंत्री अनिल साहू सहित पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।