छिन्दवाड़ा- सौगात..  योजना शाखा के नवनिर्मित भवन का सांसद ने किया लोकार्पण: कहा- शहर के विकास में नहीं होने देंगे कोई कमी

1357

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

नगरनिगम में हुआ नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू का सम्मान, ठेकेदार व कर्मचारी संघ ने केले और लड्डूओं से तौला

छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा शहर के विकास के लिए अब कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जो जनप्रतिनिधि पहले रहे उन्होने ध्यान नहीं दिया नगरनिगम के मुद्दे विधानसभा में नहीं उठाए, लोकसभा में विकास का भी मुद्दा नहीं उठाया, जिले की जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसमें विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने भी कहा है कि छिंदवाड़ा के विकास के लिए धनराशि उपलब्ध कराएंगे, यह बात जिले के नव निर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा नगरनिगम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही, साथ ही इस दौरान श्री साहू ने एक करोड़ की लागत से बने नगरनिगम योजना कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया, वही नगर निगम के ठेकेदार यूनियन द्वारा नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू को लड्डृओं से और नगर निगम के कर्मचारी संघ ने केले से तौलकर सम्मान किया।

स्वच्छता में टॉप टेन के लिए संकल्प लें

सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा में दम है हम इन्दौर से भी आगे बढ़ सकते हैं हमें स्वच्छता में संकल्प लें कि नगर निगम को टॉप टेन में आना है इसके लिए निगम की टीम सभी जनप्रतिनिधियों और आमजन को साथ में आकर एक दूसरे का सहयोग करना होगा।

विकास के लिए हर वार्डो में समीति बनाएं

सांसद श्री साहू ने कहा कि नगर निगम के वार्डो के विकास के लिए एक रोड मेप बनाएं हर वार्ड में समीति बनाएं और वार्ड का विकास समीति के सहयोग से प्राथमिकता के आधार पर करें, समिति में वार्ड के गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों आमजन सहित मीडिया से जुड़े साथियों का समावेश हो, सभी के विचार व सहयोग से ही विकास कार्य करेंगे।

सब मिलकर व्यवस्थित नगर निगम बनाएंगे

पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना ने कहा कि सब मिलकर शहर का विकास करेंगे और नगर निगम को व्यवस्थित बनाएंगे, 50 वर्ष के इतिहास में हमारे जिले का बेटा विवेक बंटी साहू सांसद बना है, निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, स्वच्छता में टॉप टेन लाने और शहर के विकास के लिए सभी मिलकर प्रयास कर धन उपलब्ध कराएंगे।

24 जून को शपथ के लिए प्रोजेक्टर लगाएंगे

नगरनिगम महापौर विक्रम अहके ने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी, सांसद जी के मार्गदर्शन में हम सभी साथ मिलकर विकास की एक नई इबारत लिखेंगे, साथ ही श्री अहके ने कहा की 24 जून को सांसद भवन में हमारे नव निर्वाचित सांसद शपथ ग्रहण करेंगे इस अवसर पर शहर में नगर निगम द्वारा प्रोजेक्टर लगाकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम को दिखाया जाएगा।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना, महापौर विक्रम अहके, दौलत सिंह ठाकुर, विजय पांडे सहित जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता कार्यकर्ता और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।