दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न नवीन कार्यो का भूमिपूजन, कार्यशुभारंभ किया साथ ही विभिन्न वार्डो एवं संस्थाओं द्वारा नवनिर्वाचित सांसद का अभिनंदन कर भव्य सागत किया गया। इसी क्रम में सांसद बंटी विवेक साहू महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला कैलाश नगर के शाला प्रवेशोत्सव में पहुंचे एवं वहां 3 करोड़ की लागत से बने नए शाला भवन में कक्षाओं का शुभारंभ किया। जहा श्री साहू का शाला के स्टॉफ एवं छात्रों द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया। सांसद बंटी विवेक साहू ने पीएम श्री विद्यालय की श्रेणी में आए महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला कैलाश नगर के नए भवन में कक्षाएं प्रारंभ होने एवं शाला प्रवेशोत्सव के अवसर छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अब छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो इस हेतु केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा पूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिससे छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो एवं उनके अध्ययन में कोई बाधा न आए। इस हेतु भाजपा की सरकारें कटिबद्ध है। उन्होंने छात्राओं को शासन की तरफ से मिलने वाली किताबें का वितरण किया। समस्त शाला स्टॉफ एवं छात्राओं द्वारा नवनिर्वाचति सांसद के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
कायाकल्प अभियान के अंतर्गत 42 लाख की निधि से निर्मित होने वाली सड़क कार्य का किया शुभारंभ
सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 47 में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत 42 लाख की निधि से निर्मित होने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क का कार्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भाजपा सांसद बंटी विवेक साहू ने उपस्थित वार्डवासियों एवं नागरिकों को भाजपा की विजय हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उनकी आवाज एवं समस्याओं को वे दिल्ली की संसद में भी बुलंद करेंगे आने वाले समय में क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
गांधी गंज में सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा गांधीगंज क्षेत्र वार्ड क्र. 17 में लाखो रुपए की लागत से निर्मित होने वाली बहुप्रतिक्षित सड़क का भूमिपूजन किया गया। इस सड़क के बनने से गांधीगंज व्यवसायी क्षेत्र के व्यापारियों एवं आमजनों को बहुत सुविधा हो जाएगी। इस अवसर पर भाजपा सांसद बंटी विवेक साहू का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, भाजपा नेता नरेश साहू, संजय अग्रवाल द्वारा संसद में शपथ के समय छिंदवाड़ा जिले के सम्मान में सिर पर धारण करने हेतु पीला गमछा भेंट किया गया। ज्ञात हो कि भाजपा सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा चुनाव पूर्व संकल्प लिया गया था कि वे छिंदवाड़ा के आदिवासियों के सम्मान में लोकसभा में सर पर पीला गमछा धारण कर छिंदवाड़ा की समस्याओं को उठाते रहेंगे।
गांधीगंज क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा सांसद का किया गया भव्य अभिनंदन
नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू का गांधीगंज हनुमान मंदिर प्रांगण में गांधीगंज व्यापारी मंडल एवं अनाज व्यापारी संघ द्वारा भव्य आतिशवाजी, मिष्ठान वितरण एवं पुष्पवर्षा कर भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। गांधीगंज में व्यापारीगणों को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि गांधीगंज क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं उनका जल्द समाधान किया जाएगा साथ ही क्षेत्र के विकास हेतु व्यापारियों की एक समिति बनाकर एवं उनसे सलाह कर वे विकास कार्यो को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर व्यापारी मंडल द्वारा 1000 लड्डू का भोग हनुमानजी को लगाकर सांसद बंटी विवेक साहू के विजय होने पर मिष्ठान वितरण भी किया गया।
सांसद बंटी विवेक साहू का ब्रम्ह समाज कल्याण द्वारा मिश्रा कॉलोनी स्थित समाज भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में ब्रह्म समाज के सामाजिक बंधुओं एवं मातृशक्ति द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भाजपा सांसद बंटी विवेक साहू ने ब्रम्ह समाज के निर्माणाधीन भवन हेतु 10 लाख की राशि देने की घोषणा की गई।
सांसद ने विभिन्न स्थानों पर किया पौधारोपण
विभिन्न स्थानों में पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा नगर में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला कैलाश नगर, वार्ड क्र. 47 स्थित पार्क सहित मिश्रा कॉलोनी स्थित ब्रम्ह समाज कल्याण भवन के प्रांगण में पौधारोपण किया।