दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- शहर के सूने घरों से सोने-चांदी के जेवर चुराकर सबुत मिटाने के इरादे से घर में आग लगा देने वाला शातिर चोर अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है, इस आरोपी ने शहर में चोरी और उसके बाद घर में आग लगाने की 3 बड़ी वारदाते की थी, जिसका छिंदवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा खुलासा किया गया, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अब तक तीन ऐसी वारदात कर चुका था, चौथी घटना में वो सफल होता उसके पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया, साथ ही पकड़े गए आरोपी के पास से तीन वारदातो में चोरी किए गए सोना चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए है, ज्ञात हो की शहर में तीन बड़ी घटनाओं के बाद एक्शन लेते हुए छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने अति. पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, मुखबिर तंत्र व सायबर सेल के सहयोग से टीम ने प्रयास किए और आरोपी गोविन्द यादव उम्र 34 साल निवासी मेघासिवनी थाना कुंडीपुरा को गिरफ्तार किया गया, आरोपी ने स्वीकार किया की काली बाड़ी के पास मोनू राय के मकान में, खापाभाट के रतिराम बादव व डीडीपुरम कॉलोनी के फरियादी करमचंद यदुवंशी के घरों में चोरी करने के बाद सबूत मिटाने की गरज से आग लगाई थी, आरोपी के पास से इन स्थानों से चुराए गए 4 लाख कीमत के जेवरात और अन्य सामान पुलिस ने जब्त किए हैं, आरोपी सिहोरा के शिव मंदिर से चुराई गई बाइक पर देर रात शहर में घूमता था और सूने मकानों को निशाना बनाता था, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्लास्टिक की बोतल में मिट्टी का तेल और लाइटर साथ लेकर चलता था, जहां कही भी सुना बंद घर मिलता वहा चोरी कर घर में आग लगा देता था, पुलिस ने आरोपी के पास से तीनों चोरी का मशरुखा बरामद कर लिया है, वही पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
धर पकड़ में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
आरोपी की धर पकड़ में थाना प्रभारी कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि महेन्द्र शाक्य, उनि. नारायण बघेल थाना देहात, सउनि शालिकराम भलावी, जगदीश सिंह ठाकुर, प्र.आर. दीपक नायक, आर. करन, जीवन रघुवंशी, गौरव देवलिया, सूरज सिंह, चंद्रपाल बघेल, राहुल शर्मा, सायबर सेल- आर. आदित्य रघुवंशी, अंकित शर्मा, नितिन सिंह सहित अन्य की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।