दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
सांसद बंटी विवेक साहू की उपस्थिति में जिला अस्पताल में हुआ राज्य स्तरीय सिकल सेल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
सांसद बंटी विवेक साहू लेंगे सिकल सेल के एक मरीज को गोद
छिंदवाड़ा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्यप्रदेश के शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में देखा गया। जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य हीमोग्लोबिनोपैथी मिशन, मध्यप्रदेश विश्व सिकल सेल दिवस का कार्यक्रम सांसद बंटी विवेक साहू की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि हमें सिकल सेल की बीमारी को भारत से मुक्त कराने का भरपूर प्रयत्न करना है सिकल सेल के मरीज अपना कार्ड जिला अस्पतलाल में बनवाने और उन्हें फ्री रक्त मिल सके तथा छिंदवाड़ा में सिकल सेल पीड़ितों को शासन द्वारा पेंशन की सुविधा मिल सके इसके लिए जिन मरीजों के कार्ड नहीं बना है वह जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में आकर अपना कार्ड बनवाएं। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि सिकल सेल के एक मरीज को गोद लेंगे और उसके ब्लड की सम्पूर्ण व्यवस्था करेंगे और उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह भी सिकल सेल के मरीजों को गोद लेकर उनके रक्त की व्यवस्था की जबावदारी लें जिससे इन मरीजों को रक्त के लिए भटकना न पड़े। इसकी शुरूआत मैने स्वयं से की है। अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि सिकल सेल से ग्रसित व्यक्तियों को रक्त की कमी न हो और यदि रक्त की किसी को कमी आती है तो वह स्वयं भाजपा सांसद उनके लिए आगे आकर उनकी व्यवस्था करेंगे और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिकल सेल से पीड़ित मरीजों को रक्त के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाए, किसी भी मरीज को परेशान न होना पड़े।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, जेडआरयूसीसी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर, रवि मालवी सहित अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।