छिंदवाड़ा- आदिवासी भाई-बहनों का हित सर्वोपरि: विवेक बंटी साहू

821

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

नवनिर्वाचित सांसद ने अमरवाड़ा क्षेत्र पहुंचकर जताया जनता का आभार

छिंदवाड़ा- केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासी समाज के उत्थान, गौरव और सम्मान के लिए समर्पित रही है। हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है। आदिवासी समाज का सम्मान और विकास, मोदी जी की गारंटी है। हमारी भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने समाज में जो सबसे आखिरी वर्ग होता था, हमने विकास में उसे सबसे पहला दर्जा दिया है। आज भी हमारी सरकार और मेरे लिए आदिवासी भाई-बहनों का हित सर्वोपरि है, जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। उक्त बातें नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने अमरवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखारीखुर्द, ढाबा, सुखारी कला, हिंगपानी, छुआदेही, छुई, चंदनगांव, सहकारी, चिकलीवाला, पौनार में आयोजित अपनी “जन आभार यात्रा“ के दौरान कहीं। इस दौरान स्थानीय ग्रामवासियों ने अपने नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू का गाजे-बाजे, आतिशबाजी और पुष्पमालाओं से स्वागत किया। जिस पर सांसद ने विनम्रता पूर्वक ग्रामवासियों का अभिवादन स्वीकार कर कहां कि पूर्व सांसद जिले के लोगों के लिए राजा-महाराजा की तरह थे, लोगों को उनसे मिलने के लिए लाठी-डंडे तक खाने पड़ते थे। लेकिन अब समय बदल गया हैं, आज सिर्फ मैं नहीं हमारी लोकसभा क्षेत्र के 23 लाख लोग सांसद हैं। जिनकी सुरक्षा, सम्मान और विकास की जिम्मेदारी मुझ पर हैं, जिसे मैं अपनी पूरी क्षमता से निभाउंगा। सांसद ने ग्रामीणों से कहा की क्षेत्र के समुचित विकास में मेरा सहयोग करने भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह को विजयी बनाएं।


इस अवसर पर अमरवाड़ा भाजपा प्रत्याशी राजा कुंवर कमलेश प्रताप शाह, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, मोनिका मनमोहन शाह वट्टी, पूर्व जिला महामंत्री उत्तम ठाकुर, लखन वर्मा, दीपक नेमाजी, लोधी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष पटेल, नितिन तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, शैलेंद्र पटेल, महामंत्री मदन वर्मा, धनपाल शाह उईके, विनोद साहू इंडिया, निलेश साहू, छोटू वर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बालक राम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य चैन सुख जघेला, जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतोष वर्मा, रवि शंकर वर्मा, पूर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कालका प्रसाद वर्मा, सुरेश कुमार इनवाती, बालकृष्ण वर्मा, राजकुमार सिंगर, बूथ अध्यक्ष संतोष वर्मा, युवा मोर्चा से शिवप्रसाद वर्मा, अजय वर्मा, मुकेश वर्मा, अनिल वर्मा, प्रहलाद वर्मा, सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।