छिंदवाड़ा- निरीक्षण..  जिला चिकित्सालय में गंदगी पर सांसद ने जाहिर की नाराजगी, व्यवस्था सुधार के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

59

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सांसद बंटी विवेक साहू प्रत्येक माह जिला चिकित्सालय का करेंगे निरीक्षण

छिंदवाड़ा- जिले के नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू ने रविवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया, इस दौरान श्री साहू ने अस्पताल में भरती मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर अस्पताल की सुविधाओ और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जहा अस्पताल में फैली गंदगी और साफ सफाई को लेकर सांसद श्री साहू ने नाराजगी जाहिर की, श्री साहू ने आरएमओ डीन सहित अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के साथ बैठक कर अस्पताल में प्राप्त स्वास्थ्य सुविधाओ और व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के दिशा निर्देश दिए, सांसद श्री साहू द्वारा विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों से प्रसूती के लिए जिला अस्पताल पहुंचने वाली महिलाएं एवं उनके परिवारों को घंटों ऑपरेशन के लिए इंतजार करने पड़ता है एवं विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसे शीघ्र अतिशीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। जनरल वार्ड में निरीक्षण के दौरान सांसद श्री साहू को मरीजों द्वारा सफाई व्यवस्था दुरूस्त न होने एवं अस्पताल के शौचालय में ताला लगने की शिकायत मिली, इस हेतु भी सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा अस्पताल प्रबंधन को सफाई ठेका कर्मियों को नोटिस देने एवं अस्पताल में सफाई व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही जिला चिकित्सालय से संबंधित अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई एवं उनके निराकरण हेतु उपाय पर बातचीत की गई। वही सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा समय समय पर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जाएगा, इस दौरान सांसद श्री साहू ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान भी किया।