दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- बीते दिनों देवभूमि उत्तरांखंड के देहरादून में मिस इंडिया डीसी का आयोजन सम्पन्न हुआ, एफ डब्ल्यू इवेंटस एवं डिजाइनर सूफी साबरी द्वारा आयोजित इस मिस इंडिया डीसी कार्यक्रम में देश भर से आए प्रतिभागियों ने मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, इसमें छिंदवाड़ा जिले की बेटी रूपाली सिसोंदिया ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस इंडिया डीसी 2024 का खिताब अपने नाम किया, तो वही छिंदवाड़ा की बेटी परिधि सिसोदिया मिस दिवा इंडिया 2024 कंपीटिशन में पहले पायदान पर रही, ज्ञात हो की दो वर्ष पूर्व दिव्या धुर्वे ने छिन्दवाड़ा का पहला राष्ट्रीय स्तर का (इंडिया लेवल) का खिताब और ताज छिन्दवाड़ा लेकर आयी थी उसके बाद उन्होंने अपनी मॉडलिंग एजेंसी ‘दिवा मॉडलिंग स्टूडियो अभिषेक वाड़बुदे के सहयोग से शुरू किया और दोनों ने जिले की बेटियों और युवाओं को सफल मॉडलिंग के लिए तैयार किया और इस वर्ष फिर से हमारे अपने जिले की छात्र रूपाली सिसौदिया और परिधि सिसौदिया फिर एक बार ताज लेकर आई है, दोनो ही बेटियो ने जिले का नाम रोशन करते हुए बड़ी उपलब्धि प्राप्त की, रूपाली और परिधि ने अपने विजेता बनने का श्रेय अपने मॉडलिंग टीचर दिव्या धुर्वे, अभिषेक वाड़बुदे और प्रतियोगिता के निर्देशक एवं निर्माता सूफ़ी साबरी को दिया है, ये दोनों ही बताते है कि ये सफलता उनके माता पिता के सहयोग के बिना संभव नहीं थी, जितना संघर्ष उन्होंने विजेता बन्ने में किया है उतना ही सहयोग उनके पेरेंट्स ने उन्हें किया, साथ ही साथ छिन्दवाड़ा के ही प्रतिभागियों में से ही उपविजेता निधि चुनी गई और मिस्टर सेंट्ल इंडिया का ख़िताब सौरभ जो की दिवा मॉडलिंग स्टूडियो छिन्दवाड़ा के प्रतिभागी ने प्राप्त किया, इनके गुरु एवं सलाहकार दिव्या और अभिषेक ने सभी विजय प्रतिभागियों को बधाई दी है।