दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद छिंदवाड़ा की जनता का आभार जताने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे, इस दौरान इमलीखेड़ा एयरस्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार छिंदवाड़ा को जो स्थानीय सांसद मिला है इसके लिए मैं जनता का आभार जताने आया हूं, इसके साथ ही आगामी समय में होने वाले अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यहां प्रचंड वोटो से जीतेंगे। सीएम डॉ. यादव के साथ छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित युवा सांसद विवेक बंटी साहू मौजूद थे।
शहीद के परिजनों से मिलने गृह ग्राम पुलपुलडोह पहुंचे सीएम
विगत दिनों जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कबीर दास उइके के परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा में कम समय के भीतर ही दो शहादत हुई है, आज मैं शहीद के परिजनों से मिलने और उन्हें श्रद्धांजलि देने आया था। सीएम द्वारा शहीद के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने स्वीकृत पत्र दिया। दोनों ही शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्रीजी द्वारा दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान स्व.श्री कबीर उइके के पैतृक ग्राम पुलपुलडोह स्थित उनके निवास पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने शहीद जवान स्व.श्री उइके के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त कीं। उन्होंने शहीद के परिजनों से भी आत्मीय भेंट कर उनका ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने शहीद स्व.श्री उइके के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान करते हुए प्रदेश शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री संपतिया उइके, सांसद विवेक बंटी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, सीआरपीएफ से डीआईजी नीतू भट्टाचार्य, एसडीएम चौराई प्रभात मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही। उसके बाद सीएम ने जनपद पंचायत मोहखेड़ के ग्राम खुनाझिर कलां में पुराने तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन और पौधरोपण किया।
लोकसभा की जीत पर निकली जन आभार रैली, पोला ग्राउंड में आयोजित जन सभा को किया संबोधित
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि छिन्दवाड़ा जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। हर ग्राम पंचायत व हर वार्ड में विकास की लहर होगी। गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का हर संभव प्रयास करेंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें जायेंगे। किसानों और महिलाओं की बेहतरी के लिये भी कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा के कन्हान, पेंच, कुलबेहरा, शक्कर, दुधी आदि अनेक नदियों में पावन गंगा समाई हुई है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत इन सभी नदियों, तालाबों और अन्य जल स्त्रोतों के संवर्धन का कार्य किया जायेगा। जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित भी किया जायेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधारोपण का आव्हान कर पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि तालाब की गाद को यदि कोई किसान ले जाता है तो उसमें कोई रोक टोक नहीं होगी। जल संरक्षण के लिये जल संरक्षणकर्ताओं के साथ में सरकार है।
छिन्दवाड़ा ने लोकतंत्र को गौरवान्वित किया
डॉ.यादव ने कहा कि छिन्दवाड़ा की जनता ने आज लोकतंत्र को गौरवान्वित किया है। दशहरा मैदान में सच्चे अर्थो में आज दशहरा मनाने का पर्व है। उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा के विकास को गति देने के लिये सभी मिलकर काम करेंगे और विकास के पहिया को आगे ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खुबसूरती यही है कि छिन्दवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुये। कहीं कोई टकराव की स्थिति नहीं रही, इसलिये उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश की सभी जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कानून की नजर में सब बराबर है। अत: विकास में सभी का ध्यान रखा जायेगा।
वीर जवानों की शहादत पर गर्व है
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि देश की रक्षा के लिये अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीर जवानों की शहादत पर गर्व है, क्योंकि वे देश की रक्षा व यहां की खुशहाली के लिये दुश्मनों से लड़ते हुये अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि जो जन्मा है उसकी मृत्यु निश्चित है किंतु ऐसी मृत्यु जो देश की रक्षा के कारण हुई हो, उस पर देश गर्व करता है। छिन्दवाड़ा के दो-दो शहीदों ने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी है। शहीद विक्की पहाड़े और शहीद कबीरदास उइके के माता-पिता व उनके परिवारों को नमन करते हुये उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को नौकरी दी जायेगी। उन्होंने मंच पर शहीद विक्की पहाड़े की पत्नी को एक करोड़ रूपये का चैक प्रदान किया। साथ ही कहा कि शहीदों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये कॉलेजों का नाम शहीदों के नाम पर मंजूर किया जायेगा और अन्य सभी मांगे पूरी की जायेगी।जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संवर्धन व पर्यावरण की सुरक्षा करें-मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल व पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करें। छिन्दवाड़ा में इस दिशा में 1400 से ज्यादा तालाबों में जल संवर्धन के कार्य तथा नगरीय निकाय में 200 से ज्यादा जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन के कार्य को देखते हुये कहा कि अपने आसपास की कोई भी जल संरचनायें हो, उनका संरक्षण व पुनर्जीवन करें तथा वर्षाकाल में अधिकाधिक पौधारोपण करें।
एयर एम्बुलेंस व एयर टैक्सी से बढ़ेगी नागरिक सुविधायें
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि जनकल्याण के लिये एयर एम्बुलेंस प्रदेश के लिये मील का पत्थर साबित होगी जिसमें आयुष्मान कार्डधारक को प्रदेश व देश में कही भी इलाज के लिये शासकीय और आयुष्मान संबध्द अस्पतालों में नि:शुल्क सुविधा होगी। आयुष्मान कार्डधारक नहीं होने पर प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क परिवहन सुविधा, जबकि प्रदेश के बाहर निर्धारित शुल्क पर परिवहन सुविधा होगी। उन्होंने एयर एम्बुलेंस सुविधा के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रदेश के 8 बड़े शहरों में एयर टैक्सी की सुविधा का शुभारंभ किया गया है तथा छिंदवाड़ा जिले में भी शीघ्र ही एयर टैक्सी की सुविधा का प्रयास किया जायेगा।
हेलीकॉप्टर से जाम सांवली के दर्शन का प्रयास होगा
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के ओमकारेश्वर और अमरकंटक में हेलीकॉप्टर से धार्मिक स्थलों के दर्शन की सुविधा प्रारंभ की गई है तथा छिंदवाड़ा जिले के जाम सांवली में भी शीघ्र ही हेलीकॉप्टर से दर्शन की सुविधा का प्रयास किया जायेगा, जिससे भक्तगण हनुमानजी के दर्शन कर सकें।
सभी वर्ग को आरक्षण की सुविधा का लाभ मिलेगा
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सभी गरीब वर्ग के लोगों को आरक्षण की सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये पहले 14 प्रतिशत आरक्षण किया गया था, किन्तु वैधानिक रूप से न्यायालय से स्वीकृति मिल जाने पर अब इस वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति के वर्गों के लिये जो आरक्षण की सुविधा है, वह उन्हें मिलेगी ही, किन्तु अब सामान्य वर्ग के किसी भी गरीब व्यक्ति को 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है जिससे गरीब वर्ग के लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे।
छिंदवाड़ा की जीत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की जीत है: विवेक बंटी साहू
सभा को संबोधित करते हुए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के नव निर्वाचित युवा सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में आपके आशीर्वाद से अब पहली बार छिंदवाड़ा का बेटा आपकी आवाज लेकर संसद में जायेगा। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिये अब हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.यादव से छिंदवाड़ा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, नये कॉलेज शीघ्र खोलने और अन्य विकास कार्यो में सहयोग का अनुरोध भी किया।
पूरे आयोजन के दौरान नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू, नगरपालिक निगम के महापौर विक्रम अहके, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक नानाभाउ मोहोड़, नगरपालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, शेषराव यादव, वैशाली महाले, संतोष पारिक, राजू नरोटे, परमजीत विज व अन्य भाजपा नेता जनप्रतिनिधि, कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, नगरनिगम कमिश्नर सीपी राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल सहित अन्य अधिकारीगण, पत्रकारगण और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।