छिंदवाड़ा- मां का विश्वास और गारंटी..  गरीबों, महिलाओं, आदिवासियों की सुरक्षा करेगा मेरा बेटा, आज दिया आप का आशीर्वाद छिंदवाड़ा के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर होगा: शशि साहू

436

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- हमारे परिवार के सदस्य समाजसेवा के क्षेत्र में गरीबों, पिछड़ों, पीड़ितों लोगों की मदद करने की भावना लेकर काम करते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी उससे अपना ध्येय बनाकर काम करें। मेरे ससुर जयशंकर साहू जी ने गरीबों, समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की सेवा की है। इस सेवा को अपनी पूजा का हिस्सा माना है। मेरे बेटे विवेक बंटी साहू ने राजनीतिक मंच के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा, गरीबों का कल्याण, आत्मनिर्भर बनकर आगे आने जैसे मुद्दों पर अपना जीवन केंद्रित किया है। आज जिले के किसी भी हिस्से में उसके प्रयासों की झलक मिलती है। आदिवासियों को अपना साथी मानकर दलितों के उत्थान के लिए कार्य करना अपना उद्देश्य मानता है। मुझे उस पर गर्व है। में एक मां हूं। छिंदवाड़ा की एक गृहिणी महिला जनप्रतिनिधि बंटी साहू की माता शशि साहू कहती है कि मेरा बेटा हमेशा मुझसे कहता है कि फिक्र न करें। हमारे जिले की बहन, बेटी और माताओं की सुरक्षा उनका जीवन स्तर सुधारना, उनको गरीबी के काले साएं से मुक्त कराना, उनको आत्मनिर्भर बनाना मेरा उद्देश्य है। मैं उनके माध्यम से जिले की तस्वीर और तकदीर बदलूंगा। वो कामयाब होगा, यह एक मां का विश्वास है।

आज इसी विश्वास के साथ ये गारंटी जिले की महिलाओं, बेटियों और बहनों को देती हूं कि मेरा बेटा उनकी सुरक्षा की गारंटी बनेगा। वह हर पल अपने भाई धर्म को निभाएगा। उसके मन में जिले के विकास को लेकर अनेक सपने हैं। वह हर वक्त कहां, किस क्षेत्र में क्या किया जाना है। विचार करता रहता है। गरीबों को दो वक्त की रोटी, पीने का पानी, सिर पर घर की छत का साया और उनके बच्चों का अच्छा भविष्य यही उसका सपना है। आज आगे बढ़कर उसे हम सभी आशीर्वाद दें। आज दिया आपका आशीर्वाद छिंदवाड़ा के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर होगा। हम विकसित, सुंदर, आर्थिक सक्षम छिंदवाड़ा जिले की नई इबारत लिखने का आगाज आज करें। मोदीजी की माला एक फूल छिंदवाड़ा से अर्पित करें।