छिंदवाड़ा- टीम कमलनाथ के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने छोड़ी कांग्रेस, राजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में ली भाजपा की सदस्यता

614

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष गुरुवार को टीम कमलनाथ (भारत) सोशल मीडिया एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में उनकी टीम के सैंकड़ों सदस्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के सपने को पूर्ण करने एवं देश सहित संपूर्ण प्रदेश में विकास की गति को आगे बढ़ाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर श्री मिश्रा ने समस्त कार्यकर्ताओं ने भाजपा का गमछा पहचानकर पार्टी में सदस्यता दिलवायी और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस में किसी भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता को सम्मान नहीं मिलता जबकि उन्होनें कांग्रेस में रहते संगठन को मजबूर करने के लिये संपूर्ण प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम में हजारों कार्यकर्ताओं को जोड़ा परंतु मान सम्मान की कमी एवं बेलगाम कांग्रेस से परेशान होकर उन्होनें अब भाजपा और प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूर्ण करने का निर्णय अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ लिया है, और कहा कि इन चुनावों में / @टीम कमलनाथ (भारत)सोशल मीडिया एवं संगठन के लाखों कार्यकर्ता पार्टी के लिये कार्य करेंगे। ज्ञात हो इसके एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा ने श्री अग्रवाल को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवायी थी।