दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- भाजपा के छिंदवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू लगातार प्रवास कर मतदाताओं से मिल रहे है। श्री साहू को हर जगह मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है सैकड़ों की तादात में मतदाता अपने-अपने क्षेत्रों में उनका स्वागत कर आशीर्वाद दे रहे है। रविवार को उन्होंने शहर के बोहता बस्ती वार्ड क्र. 22, 24, 13, 11 एवं 14 में जनसंपर्क किया। अपने प्रवास के दौरान श्री साहू इन क्षेत्रों में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल भी पहुंचे और अपना शीश नवाया। आमजन से चर्चा के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने भाजपा सरकार द्वारा किए गए जनहितैषी कार्यो को बताया, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों का जीवन स्तर सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया है। विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित कर बेहतर तरीके से उनका लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने का काम किया है आज यही वजह है कि कच्चे मकानों में रहने को मजबूर लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर पक्के मकानों में रह रहे है। भाजपा ने महिलाओं को स्वाभिमान और सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। घर-घर पक्के शौचालयों का निर्माण, प्रत्येक घर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का निशुल्क इलाज, लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभांवित करने का हरसंभव प्रयास किया है। श्री साहू ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस की बंटाढार सरकार ने मध्यप्रदेश को खस्ताहाल बना दिया था लेकिन आज भाजपा सरकार के प्रयासों से मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने आमजन से अपील की है कि वे किसी के बहकावे मे ना आकर भाजपा के पक्ष में ही मतदान करें और प्रदेश में जनकल्याणकारी सरकार का निर्माण करें। इस दौरान अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, शैलेन्द्र बघेल, शिल्पा राकेश माइकल पहाड़े, संजीव रंगू यादव, बलराम यादव, सौरभ ठाकुर, दारा जुनैजा, नीरज रघुवंशी, भीम दुबे, नीरज भारद्वाज, माइकल पहाड़े, संजय जैन, प्रहलाद यादव, दीनदयाल माहोरे, परमाल रघुवंशी, चंदन रघुवंशी, संदीप यादव, भवानी यादव, कपिल साहू, दीनू यादव, दिलीप यादव, अरूण गद्रे, राहुल उईके, चन्द्रपाल पटेल, राजकुमार बघेल, कुंदन मिगलानी, मंगल पटेल, संतोष यादव, अमिता बरैया, जया विश्वकर्मा, शैलेन्द्र यादव, अशोक बिंझाड़े, जितेन्द्र पीपले, राजकुमार बंदेवार, गोपाल मालवी, विकास वर्मा, विशाल ठाकरे, शैलेन्द्र जैन, सुनील अग्रवाल, अनिल सोलखिया, दिलीप मिश्रा, मनीष ठाकरे, नीरज भारद्वाज, अनुज मल्होत्रा, नितिन मरकाम, बिट्टू मंडराह, अंकित सोलंकी, रवि मालवी, गोपाल नाथानी, शिवा सरसवार, मयूर पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और वार्डवासी उपस्थित थे।