दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- शहर में गुरुवार को भुजलिया उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इसी क्रम में वर्षो से चली आ रही परम्परा के अनुरूप सार्वजनिक श्री भुजलिया उत्सव समिति छोटी बाजार के तत्वाधान में गाजे बाजे के साथ भव्य चल समारोह निकाला गया, ज्ञात हो की भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा के प्रतीक माना जाने वाला छोटी बाजार का यह भुजलिया उत्सव जिले में ही नही अपितु पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुका है।
सार्वजनिक श्री भुजलिया उत्सव समिति के अध्यक्ष ट्विंकल चरणागर एवं सचिव कुशल शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की भुजलिया चल समारोह में पारंपरिक शैला नृत्य, महावीर अखाड़ा, बड़े बजरंगबली, भोलेनाथ की बारात, बैंजो धमाल और विशाल डीजे साउंड सिस्टम आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ ही प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी चल समारोह में रथ और घोड़े पर सवार आला-ऊदल और पृथ्वीराज चौहान की सेनाएं एवं चंद्रावली झाकी के रूप में शामिल हुए। चल समारोह में सबसे आगे विशाल भगवा ध्वज लिए जय श्री राम का जयघोष करते हुए युवाओं की टोली चल रही थी।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा श्री राम मंदिर एव नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया, तत्पश्चात दोपहर दो बजे चल समारोह स्थानीय छोटी बाजार से प्रारंभ होकर मेन रोड, गोलगंज, आजाद चौक और करबला चौक होते हुए शाम करीब सात बजे विसर्जन स्थल बड़ा तालाब पहुंचा। जहां समिति सदस्यो द्वारा जन प्रतिनिधियों और चल समारोह में सहयोग प्रदान करने वाले बंधुओ का सम्मान किया। इसके साथ ही भुजलिया विसर्जन स्थल बड़ा तालाब में ही आला-ऊदल एवं पृथ्वीराज चौहान की सेना के बीच प्रतीकात्मक युद्ध का मंचन किया गया। इसके उपरांत बड़ा तालाब में भुजलिया विसर्जन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
चल समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, नगरनिगम महापौर विक्रम अहके, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, जय सक्सेना, दौलत सिंह ठाकुर, दारा जुनेजा सहित समिति के संरक्षक कस्तूरचंद जैन, राजू चरणनागर, सतीश दुबे लाल, अरविंद राजपूत, संतोष सोनी, राकेश चौरसिया, भोला सोनी, रोहित द्विवेदी, चंकी बाऊस्कर सहित समिति सदस्य मयूर पटेल, ऋषभ तिवारी, अमित राजपूत, मयंक चौरसिया, छोटू जैन, आशु चौरसिया, आकाश बिसेन, तेजस वेले, सावन जैन, गोलू सोनी, अनुज चौरसिया, दीपक गुप्ता, कान्हा ठाकुर, समकित जैन, आकाश सोलंकी, विपिन सोनी, ध्रुव सोनी, सचिन सोनी, छोटू ठाकुर, अमित जैन, अंशुल जैन, मोहित सिंगारे, तेजस चौरसिया, गौतम सोलंकी, सुजल सोनी कृष्णा चौरसिया, अनव चौरसिया, नानू बारापत्रे, निस्सू नामदेव, नमन साहू, पार्थ द्विवेदी, कान्हा बेले, अभय पटेल, हर्षित समनपुरे, हिमांशु यादव, समर्थ चौरसिया, चिंटू सरेठा, निखलेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर के धार्मिक सामाजिक संगठनों के सदस्य और धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे।