दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- शहर में आज बड़े ही धूम धाम के साथ भुजलिया उत्सव मनाया जाएगा, भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा के प्रतीक माना जाने वाला यह पर्व और छोटी बाजार से निकाला जाने वाला ऐतिहासिक चल समारोह जिले सहित पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है, श्री सार्वजनिक भुजलिया उत्सव समिति छोटी बाजार द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी चली आ रही परम्परा के अनुरूप भव्य चल समारोह निकाला जाएगा, समिति द्वारा विगत 15 दिनों से चल समारोह को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है, इसी क्रम में श्री बड़ी माता मंदिर, सार्वजनिक श्री भुजलिया उत्सव समिति सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा पंचमी के दिन पूरे विधि विधान के साथ भुजलिया बोया गया और प्रतिदिन आल्हा गायन, आखाड़ा प्रदर्शन के साथ भुजलिया के मधुर भजनों का गायन किया जा रहा है, समिति के अध्यक्ष ट्विंकल चरणागर एव सचिव कुशल शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष भी चल समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से शैलानृत्य टोली, बड़े बजरंग बली, डीजे, बैंजो और आखाड़ा दल को बुलाया गया हैं, साथ ही घोड़े पर सवार आल्हा ऊदल और राजा पृथ्वीराज की सेनाएं आकर्षण का केंद्र होगी, गुरुवार को सर्वप्रथम दोपहर एक बजे श्री बड़ी माता मंदिर में उपस्थित गण मान्य अतिथि गणों के द्वारा सामूहिक रूप से भुजलिया का पूजन अर्चन किया जाएगा तत्पश्चात विशाल जनसमूह की मौजूदगी में गाजे बाजे के साथ छोटी बाजार से यह चल समारोह जुलूस प्रारंभ होगा जो की गणेश चौक, दुर्गा चौक, पावर हाउस, श्री बड़ी माता मंदिर, मेन रोड, गोलगंज, राज टाकीज, आजाद चौक, छोटा इमाम बाड़ा, करबला चौक, पुराना बैल बाजार होते हुए देर शाम स्थानीय बड़ा तालाब भुजलिया विर्सजन स्थल पहुंचेगा, जहा प्रतीकात्मक युद्ध मंचन के साथ पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा, समिति के मुख्य सदस्य कस्तूरचंद जैन, राजू चरणनागर, सतीश दुबे लाला, अरविंद राजपूत, संतोष सोनी, राकेश चौरसिया, भोला सोनी, रोहित द्विवेदी, चंकी बाऊस्कर, मयूर पटेल, ऋषभ तिवारी, अमित राजपूत, मयंक चौरसिया, छोटू जैन, आशु चौरसिया, ऋषभ स्थापक, आकाश बिसेन, तेजस वेले, सावन जैन, अमित जैन, गौरव गोलू सोनी, अंशुल जैन, दीपक गुप्ता, कान्हा ठाकुर, समकित जैन, आकाश सोलंकी, विपिन सोनी, ध्रुव सोनी, सचिन सोनी, छोटू ठाकुर, तेजस चौरसिया, गौतम सोलंकी, सुजल सोनी, कृष्णा चौरसिया, अनव चौरसिया, नानू बारापत्रे, निस्सू नामदेव, नमन साहू, पार्थ द्विवेदी, कान्हा बेले, अभय पटेल, हर्षित समनपुरे, हिमांशु यादव, समर्थ चौरसिया, चिंटू सरेठा, निखिलेश विश्वकर्मा और मोहित सिंघारे सहित समिति सदस्यो ने शहर के सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों गणेश पंडाल, दुर्गा पांडाल के सदस्यो और धर्मप्रेमी बंधुओ से इस चल समारोह में उपस्थिति की अपील की हैं।