प्रदेश का पहला जनजातीय संग्रहालय 40 करोड़ की लागत से छिंदवाड़ा में बनकर तैयार: पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू रहेंगे मौजूद

261

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

प्रदेश का पहला जनजातीय संग्रहालय 40 करोड़ की लागत से छिंदवाड़ा में बनकर तैयार: पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू रहेंगे मौजूद

छिंदवाड़ा- भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस पर छिंदवाड़ा में नवनिर्मित श्री बादल भोई जनजातीय संग्रहालय का आज 15 नवंबर को सुबह 10:30 बजे दशहरा मैदान (पोलाग्राउंड ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में छिंदवाड़ा-पांढुर्णा के सांसद बंटी विवेक साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

श्री बादल भोई राज आदिवासी संग्रहालय का विस्तार करते हुए अब इसे जनजाति स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया गया है स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले जनजाति नायकों को भूमिकाओं को दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न प्रदेशों में जनजाति स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित संग्रहालय के निर्माण की घोषणा की गई थी जिसके अनुक्रम में छिंदवाड़ा स्थित बादल भोई जनजाति संग्रहालय में उपलब्ध 8.5 एकड़ भूमि पर 40.69 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा भवन निर्माण तथा वन्या जनजाति कार्य विभाग द्वारा क्यूरेशन का कार्य किया जाकर संग्रहालय का निर्माण किया गया है। यह स्थल आसपास के कई दर्शनीय स्थल तथा जनजाति स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित महत्वपूर्ण स्थल है पीएम मोदी आज इसका लोकार्पण करेंगे।