प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों की भी चिंता की, 70 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जा रहा है: विवेक बंटी साहू

209

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों की भी चिंता की, आयुष्मान भारत योजना से सभी को जोड़ा जा रहा है: बंटी विवेक साहू

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 813 मरीजो का पंजीयन, 771मरीज का उपचार कर दवा वितरित की गई, 42 मरीज को रेफर किया गया

छिंदवाड़ा- निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर पांढुरना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाठई में सम्पन्न हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती 25 दिसंबर तक चलने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 813 मरीजो ने पंजीयन कराया जिसमें 771 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई। जांच में पाये गये 42 गंभीर मरीजो को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि डॉक्टर और दवाइयां की किसी को यदि ज्यादा आवश्यकता पड़ती है वह हमारे बुजुर्गों को पड़ती है पहले 70 वर्ष के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड में नाम नहीं जुड़ता था लेकिन हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बुजुर्गों की चिंता की और उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिलाना प्रारंभ कर दिया है, सांसद ने कहा कि देश में अभी 55 करोड लोगों को आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। श्री साहू ने कहा कि पहले गरीबों को कोई बड़ी बीमारी हो जाती थी तो उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था वह अपना इलाज नहीं कर पाते थे, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना लाकर 5 लाख तक की निःशुल्क इलाज की व्यवस्था बनाई है और अब देश के 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों की चिंता की है और 80 करोड लोगों को प्रतिमाह निःशुल्क राशन दिया जा रहा है दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत किए हैं और हमारे छिंदवाड़ा जिले में 10 हजार आवास स्वीकृत हुए है।
कार्यक्रम में बिट्टू मंडराह, टीकाराम कोरांची, महेंद्र दुबे, संतोष पटेल, दिनेशकांत मालवी, संपत जी, सीताराम, किशन लाल, गंगाधर, शेषराव बारंगे, छोटू साहू, अजय ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

शनिवार को स्वास्थ्य शिविर पगारा में

परासिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शनिवार को ग्राम पंचायत पगारा में आयोजित किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष मनीष यादव ने क्षेत्र के लोगों से स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर जांच कराकर इलाज कराने की अपील की है।