दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निकाय क्षेत्र में संयुक्त दल द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही खजरी चौराहा आदिवासी संग्रहालय के पास की गई। आदिवासी संग्रहालय एवं एमपीईबी कार्यालय के पास बने फुटपाथ पर पूर्व में विक्रेता ठेले पर अथवा नीचे बैठकर व्यापार कर रहे थे परंतु कुछ समय से व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बड़े बड़े टीन शेड का निर्माण कर लिया गया था, इस निर्माण पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण दल ने चालीस दुकानों के टीनशैड को हटाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया है। कार्यवाही में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। कार्यवाही के दौरान निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुधीर जैन, सीएसपी अजय राणा, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे सहित निगमकर्मी, पुलिसकर्मी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर के आदेश पर यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। शहर के अन्य हिस्सों और मुख्य मार्गो से भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।