अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 अक्टूबर को सड़क पर उतरेगा सरपंच संघ, धरना देकर करेगा चक्का जाम

166

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

अपनी मांगों को लेकर 18 अक्टूबर को सड़क पर उतरेगा सरपंच संघ, धरना प्रदर्शन कर करेगा चक्का जाम

छिंदवाड़ा- राष्ट्रीय सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में जिला स्तरीय सरपंच संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सरपंचों ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सरपंचों के द्वारा अपने अधिकारों एवं योजनाओं से संबंधित मांगे रखी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष ने सरपंचों की सभी मांगों को जायज मानते हुए कहा सरपंच एकजुट रहेंगे सरपंचों को एकजुट रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत दर्पण को खतम करके जेम ऐप लाने वाली है जिसमे आप लोगो को अनुबंधित अल्टीनेसनल कंपनियों से ही निर्माण सामग्री खरीदनी होगी आप लोगो के हक और अधिकार सुनियोजित ढंग से खतम किए जा रहे है सरपंचों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने एवं जेम पोर्टल के विरोध में 18 अक्टूबर को सभी अपनी मांगों को लेकर अपनी अपनी जनपद स्तर पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन चक्का जाम करेंगे एवं ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को या सक्षम अधिकारी को सौंपा जाएगा। जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष परसराम वर्मा ने बताया की मनरेगा योजना को मूल स्वरूप में लाया जाए, जेम पोर्टल को हटाया जाए, खेत सड़क योजना पुनः शुरू किया जाए, 15 वित्त की राशि डीपीआर बनाकर उपयंत्री के हस्ताक्षर के बाद उसे ही टी.एस माना जाए, टाइट अनटाइट व्यवस्था खतम की जाय, प्राप्त हुए प्रधान मंत्री आवास चयन करने का अधिकार सरपंच को दिया जाए, सरपंच को 15 हजार रुपए मानदेय दिया जाए, सहित अन्य मांगों को लेकर 18 अक्टूबर को उक्त मांगों को लेकर प्रदेश राष्ट्रीय सरपंच संघ, जिला सरपंच संघ एवं ब्लॉक सरपंच संघ संगठन के सभी पदाधिकार लामबंद होंगे।