दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
प्रेस एसोसिएशन के चुनाव, सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारी, महेन्द्र राय चुने गए अध्यक्ष
छिन्दवाड़ा- छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के चुनाव गुरुवार को सम्पन्न हुए। इस दौरान सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आरएस वर्मा ने निर्वाचन की घोषणा के बाद नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए।
प्रेस एसोसिएशन के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नियमानुसार पाँच पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सहसचिव के लिए एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। लेकिन सचिव पद के लिए दो नामांकन प्राप्त हुए थे संगठन के सदस्यों की सर्वसम्मति के बाद सचिव पद के एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लेकर सर्वसम्मति से निर्वाचन की सहमति दी।
छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र राय (कंटेंट एडिटर ईटीवी भारत), सचिव के लिए अविनाश सिंह बैस (न्यूज़ 24 जिला ब्यूरो चीफ) कोषाध्यक्ष के लिए आनंद सूर्यवंशी (भारत 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो) उपाध्यक्ष के लिए मुकेश तिवारी (जिला ब्यूरो विस्तार न्यूज़) और सहसचिव के लिए अनंत श्रीवास्तव (ईएमएस जबलपुर एक्सप्रेस) निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
सभी पदाधिकारियों ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी संगठन के सदस्यों के द्वारा दी गई है वे सभी के सहयोग से मिलकर पत्रकारों के हित में काम करके का प्रयास करेंगे। आगे पूरे जिले में एसोसियेशन का विस्तार कर नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा।