छिंदवाड़ा- धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का जन्मदिन, सांसद विवेक बंटी साहू सहित शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर दी बधाई

678

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

धूमधाम और हर्षोल्लास से मना भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का जन्मदिन, घर पर मिलने पहुंचे छिंदवाद सांसद व शुभचिंतक

छिंदवाड़ा- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का जन्मदिन उनके समर्थक और चाहने वालों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। उनके सभी समर्थक और शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर उन्हें बधाई प्रेषित की और पुष्प गुच्छ देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। छिंदवाड़ा पांडुरना संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू ने भी उन्हें उनके घर पहुंचकर बधाई दी। बधाई शुभकामनाओं का ये सिलसिला सुबह से प्रारंभ हुआ जो देर रात तक लगातार चलता रहा। इस दौरान जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता समर्थक व परिचित बंधु श्री यादव के निवास पहुंचे।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि मैं अपने शुभचिंतक और समर्थकों के प्रेम से अभिभूत हू। सभी का मैं हृदय से आभार मानता हू और आप सभी का स्नेह जीवन भर बना रहे ऐसी अपेक्षा करता हू।