छिंदवाड़ा- बोदल कछार नरसंहार.. घायल बालक खतरे से बाहर, कलेक्टर ने की भेट, अधिकारी व चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा इलाज

33

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- बोदल कछार नरसंहार में घायल हुए 10 वर्षीय बालक को इलाज के बाद नागपुर से डिस्चार्ज किया कर दिया गया है, बालक का स्वास्थय अब पहले से बेहतर है, वही जिला प्रशासन ने अभी बालक को घर भेजने की बजाय डॉक्टरों की निगरानी में जिला अस्पताल में ही रखने का फैसला किया है ताकि बालक को अच्छा इलाज किया जा सके, शुक्रवार दोपहर बालक के नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचने पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बालक और उसके परिजनों से भेट की, श्री सिंह ने बताया की बालक को सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है, जहां उसका इलाज जिला प्रशासन के अधिकारी और जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि बालक पूरी तरह से खतरे से बाहर है, मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा और जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम बालक का इलाज करेगी, जिससे बालक का घाव जल्दी से भर जाए और रिकवरी प्रॉपर हो, मुख्यमंत्री जी ने भी यहां के डॉक्टर्स को बालक का ठीक तरह से इलाज और देख रेख करने के निर्देश दिए हैं, बालक के पूरी तरह से ठीक होने के बाद पुनः प्लास्टिक सर्जरी के लिए नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।