दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल महुलझिर थाना क्षेत्र के बोदलकछार में दरमियानी रात लगभग ढाई बजे नृशंस हत्याकांड को को अंजाम दिया गया। इस मामले में परिवार के ही एक युवक ने अपनी पत्नी और मां सहित आठ लोगों की हत्या कर दी और खुद भी फांसी पर झूल गया। पुलिस के अनुसार महुलझीर थाना क्षेत्र के बोधलकछार में दरमियानी रात एक 26 वर्षीय युवक दिनेश उर्फ भेरू सरेआम जो कि मकान के अंदर कमरे में सोया हुआ था ने कुल्हाड़ी से पहले अपनी पत्नी की हत्या की। और बाद में बाहर सो रहे अपनी 55 वर्षीय मां, 16 वर्षीय बहन, 35 वर्षीय बड़े भाई, 30 वर्षीय भाभी, और दो भतीजियों जिनकी उम्र 4 साल और डेढ़ साल बताई जा रही है। और एक 5 वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी। आरोपी पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाने के बाद करीब में ही रहने वाले अपने बड़े पिताजी के घर भी हमला करने पहुंचा था। जहां उसने एक 10 साल के लड़के पर हमला किया लेकिन बच्चा वहां से भाग निकला। तभी शौच के लिए गई बच्चे की दादी ने देखा तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर जब गांव वाले जमा हुए तो आरोपी वहां से भाग निकला। इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही महुलझित थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और एफ एस एल टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिस बच्चे पर हमला किया उसे भी गंभीर चोट आई है। बच्चे को इलाज के लिए छिंदवाड़ा रेफर किया गया है।
तलाश शुरू की तो गांव के पास ही फांसी पर लटका मिला
पुलिस ने जब आरोपी की तलाश की तो आरोपी दिनेश भी गांव के करीब ही एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जिसके कारण उसने इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में आरोपी सहित कुल 9 लोगों की मौत हुई है। आरोपी दिनेश उर्फ भेरू सरेआम का विवाह महज 8 दिन पहले 21 मई को ही हुआ था। उसके बाद सभी रिश्तेदार चले गए। आरोपी और उसकी पत्नी मकान में अंदर सो रहे थे लेकिन अचानक आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस सहित जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद है, ममाले की बारीकी से जांच की जा रही है, वही सभी शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है।