रैकिंग जारी..  छिंदवाड़ा जिला टॉप 3 में, पुलिस और नगर निगम ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रदेश में अव्वल

308

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- राज्य स्तर से सोमवार को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में माह अप्रैल 2024 की ग्रेडिंग जारी कर दी गई है। इस बार भी छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में टॉप 3 में रहा है। कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर विशेष जोर दिया जाता है और प्रतिदिन विभागवार व अधिकारीवार इसकी समीक्षा की जाती है। लापरवाही पर कार्यवाही भी की जाती है। परिणाम स्वरूप छिंदवाड़ा जिला लगभग हर माह जारी रैंकिंग में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल रहता है। इसी प्रकार इस बार जारी रैंकिंग में नगर निगम छिंदवाड़ा ने 99.27 प्रतिशत वेटेज स्कोर करते हुए ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रदेश के सभी नगर निगमों में पहला, छिंदवाड़ा पुलिस ने 92.43 प्रतिशत वेटेज स्कोर करते हुए ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रदेश पहला और जिला पंचायत छिंदवाड़ा ने 82.87 प्रतिशत वेटेज स्कोर करते हुए ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रदेश में 16 वां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व नगर निगम आयुक्त सी.पी.राय सहित ‘ए’ ग्रेड एवं अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने वाले सभी विभागों के अधिकारियों और प्रभारी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर को बधाई दी है। साथ ही बी और सी ग्रेड प्राप्त करने वाले विभागों को और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जबकि डी ग्रेड में रहे विभागों को सख्त हिदायत भी दी है।