दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू द्वारा शनिवार को अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम मोरखा, भुमका, धनोरा, पलानी, अंडोल, बटका, आंचलकुड, गांगई, चुरी, कामठा, अतरिया, अनखावाड़ी, लोटिया ग्रामों में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि ये चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है। ये चुनाव छिंदवाड़ा की आकांक्षाओं का चुनाव है। ये चुनाव आदिवासियों के सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है। ये चुनाव छिंदवाड़ा के असली विकास का चुनाव है। श्री साहू ने कह कि पिछले 40 सालों में विकास के नाम पर छिंदवाड़ा के साथ छलावा हुआ है।
श्री साहू ने कहा नकुलनाथ और कांग्रेस लगातार आदिवासियों का अपमान करते हैं। उन लोगों ने वर्षों से आदिवासी क्षेत्रों का विकास रोककर रखे हैं। श्री साहू ने कहा कि एक तरफ अमरवाड़ा क्षेत्र का विकास रोककर रखा है वहीं अपने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने पर नकुलनाथ ने हमारे आदिवासी राजा कमलेश शाह का अपमान किया, उन्हें अपशब्द कहा। नकुलनाथ द्वारा राजा साहब का ये अपमान पूरे क्षेत्र पूरे आदिवासी भाई बहनों का अपमान है जो किसी भी स्थिति में माफ किए जाने योग्य नहीं है।
आदिवासियों के सम्मान की रक्षा में करूँगा, आदिवासियों के मान सम्मान का प्रतीक पीला गमछा सर में बाँधकर संसद में जाऊँगा। श्री साहू ने कहा हम सभी जानते है कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में सातों विधानसभा क्षेत्रों और लगातार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रतिनिधित्व होने के कारण पूरा छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिला विकास के पथ पर पिछड़ गया है। हालत यह है कि निर्वाचित सांसद और विधायक अपने क्षेत्र की आवाज विधानसभा और संसद में नहीं उठा पाते है। इसके अलावा सरकार के समक्ष भी कोई कार्ययोजना पेश नहीं कर पाते। इसके चलते हमें वह प्रोजेक्ट और विकास कार्य नहीं मिल पाते हैं, जिनकी जनता अपेक्षा करती रही है। श्री साहू ने कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ हम सभी मिलकर इन प्रस्तावित विकास कार्य को करेंगे। आपका बंटी सहज सुलभ होने पर आपको कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, अध्यक्ष भारिया विकास प्राधिकरण दिनेश अंगारिया, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुश्री मोनिका बट्टी, पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, जिला मंत्री हजारी साहू, मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, पवन वंजारा, वीरेन्द्र ठाकुर, शेख अतीक, दीपक पांडे, कौशल साहू, पूनाराम राठौर, हरीश साहू, सकरलाल कुड़ोपा, विक्रांत पाटिल, सगनसिंह परतेती, पंकज धुर्वे, अघ्घनशाह, मुकेश सूर्यवंशी, राजेश चौरसिया सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।