मैं छिंदवाड़ा की जनता को विकास की गारंटी का वचन देता हूं- शिवराज सिंह चौहान

1005

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को विशेष वायुयान से छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर आगमन हुआ, उन्होंने यहां आने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर मिशन 29 की शुरवात की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा स्थल दशहरा मैदान पहुंचकर सबसे पहले लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। लाडली बहनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कन्या पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कभी भेदभाव की राजनीति नहीं करती। भाजपा सरकार छिंदवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी। श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में अपनी पहचान बना चुका है, जब रूस और यूक्रेन का युद्ध हुआ भारत के बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय बोलते हुए सुरक्षित निकाल गए। हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय बोलते बच्चों के लिए रूस और यूक्रेन ने युद्ध रोक दिए। भारत के बच्चों के पीछे बांग्लादेश और पाकिस्तान के बच्चे भी निकल आए। ऐसे है हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी। मोदी जी के कारण मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐसी जीत मिली है। अब मध्यप्रदेश में फिर डबल इंजन की सरकार है। ये डबल इंजन की सरकार ने जो विकास के काम किए हैं ये उनकी जीत है। केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जो जनकल्याण के काम किए हैं ये उनकी जीत है। ये जीत हमारी लाडली बहनों की जीत है।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। छिंदवाड़ा के भाई बहनों कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करता हूं, मैं कार्यकर्ता भाई बहनों और सातों विधानसभा प्रत्याशियों से भी कहता हूं कि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, मैं उनके साथ खड़ा हूं पूरी भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है। श्री चौहान ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा की जनता को विकास की गारंटी का वचन देता हूं। मुझे बंटी साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं के कारण कमलनाथ प्रदेश में कहीं जा ही नहीं पाए यहीं बंधकर रह गए। श्री चौहान ने कहा कि मैंने बुधनी से चुनाव लड़ा, मैंने वहां सिर्फ फार्म भरा फिर बुधनी नहीं गया। मुझे बुधनी वालों के कहा कि हम तुम्हे 1 लाख से ज्यादा वोटों से जिताएंगे तुम सिर्फ सरकार बनाकर लाओ और मैने पूरे प्रदेश में घूम कर 163 सीट लेकर सरकार बनाई। मेरे छिंदवाड़ा के बहनों भाइयों ने दादा जी को जिले में ही बांध दिया। मामा प्रदेश में घूमता रहा और दादा जी छिंदवाड़ा में ही घूमते रह गए।

श्री चौहान ने कहा कि मेरे छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता बहनों भाइयों मैं ये जीत तुम्हें समर्पित करने आया हूं। श्री चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा वालों प्रदेश की ये ऐतिहासिक जीत मैं आपके श्री चरणों में समर्पित कर रहा हूं और हम सब मिलकर छिंदवाड़ा की जनता की सेवा करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि जनता मेरे लिए जनता नहीं है। मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, मैं तो आपके लिए भैया और मामा हूं इन पद के आगे सारे पद बेकार हैं। मैं कितना सौभाग्यशाली हूं कि इतनी बहनों को भाई कितने भांजे भांजियों का मामा हूं, इस पद से बड़ा मेरे लिए और कोई पद नहीं है स्वर्ग का सिंहासन भी बेकार है और यह कमिटमेंट भी छिंदवाड़ा के माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश के भाई बहनों भांजे भांजियों से करता हूं कि जब तक सांस चलेगी मैं आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा क्योंकि जनता ही अपनी भगवान है। में हमेशा कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है। विकास हमारे लिए भगवान के लिए किया गया संकल्प है और विकास और जनकल्याण के हर संकल्प को पूरा किया जाएगा, मैं आपकी वचन देता हूं कि भाजपा की सरकार किए गए हर संकल्प को पूरा करेगी। श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट हैं और आज हम छिंदवाड़ा से संकल्प लेते हैं कि इस बार मध्यप्रदेश की पूरी 29 की 29 सीट जीत दिलाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा दिया गया तथा मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष जुन्नारदेव के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील उईके के साथ उनके 20 साथियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यकर्ता के घर किया भोजन

सभा के पश्चात् मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वार्ड क्र. 20 पातालेश्वर क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष मोहन मर्सकोले के निवास पर भोजन करने पहुंचे जहां बूथ अध्यक्ष मोहन मर्सकोले के परिवार ने आत्मीयता के साथ उन्हें भोजन करवाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा विधायक प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये रहे उपस्थित

दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़, नथनशाह कवरेती, विधायक प्रत्याशी ज्योति डेहरिया, लखन वर्मा, मोनिका बट्टी, प्रकाश उईके, ठाकुर दौलत सिंह, रमेश पोफली, नरेन्द्र परमार, टीकाराम चन्द्रवंशी, परमजीत सिंह विज, कांता ठाकुर, संतोष जैन, राजू नरोटे, जगेन्द्र अल्डक, गरिमा दामोदर, संजय पटेल, रिजवान कुरैशी, विजय पांडे, अलकेश लाम्बा, सीताराम डेहरिया, दिनेश अंगारिया, संजय सक्सेना, वैशाली महाले, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, संतकुमार यदुवंशी, ओम पटेल, विनोद मालवी, प्रीति नितिन तिवारी, रमेश सालोडे, किरण खातरकर, अनिल राय, कांता सदारंग, योगेश सदारंग, शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी, दारा जुनेजा, महेन्द्र घोड़े, योगेश साहू, पंकज पाटनी, विक्रम सोनी, अर्पण मैद, दीपक कोल्हे, अनिल बज, राहुल मोहोड़ सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।