भाजपा सरकार की सीखो कमाओ योजना से युवा बन रहे है सक्षम, लाडली बहना योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से हो रही सशक्त- विवेक बंटी साहू

20

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 जुलाई से ’मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ शुरू की। योजना के तहत इन युवाओं को अलग-अलग संस्थानों में काम करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। काम सीखने के दौरान 8 हजार रुपये मासिक से 10 हजार रुपये महीने तक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। वर्तमान तक 12204 संस्थाएं सरकार से अनुबंध कर चुकी हैं, जबकि 4 लाख 46 हजार 64 युवा योजना में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं जो सीखों कमाओं योजना से युवा सक्षम बन रहे है यह बात शनिवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने जनसंपर्क के दौरान कही, श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू की थी। योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में प्रारंभ के समय एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह लाडली बहनों के खाते जमा किए जिसकी पहली किश्त 10 जून को आई थी। इसके बाद लाडली बहनों को 1250 रूपये प्रतिमाह कर दी गई जिससे लाडली बहना योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। यह राशि आगे बढ़कर 3 हजार रूपये तक होगी। श्री साहू ने कहा कि आगे भी भाजपा सरकार की इन योजनाओं का लाभ आमजन को मिलता रहे तथा छिंदवाड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी मतों से भाजपा को जिताएं।

भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ बिहार से छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे भाजपा नेता मृणाल शेखर ने भी जनसंपर्क किया श्री शेखर ने कहा कि भाजपा सरकार ने नई स्टार्ट-अप नीति लागू की है। इस नीति से 2 हजार से अधिक स्टार्ट-अप्स और 30 से अधिक इन्क्यूबेटर्स कार्यरत हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में निवेश और रोज़गार, अपार संभावनाएं बनाई जा चुकी हैं। युवाओं को रोज़गार मांगने वाले की बजाए रोज़गार देने वाला बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लागू की गई। इस योजना में उद्योग लगाने के लिए युवाओं को 1 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का ऋण दिया जा रहा है। अब तक 4 हजार से अधिक प्रकरणों में ऋण सहायता स्वीकृत की जा चुकी है। पीएम स्वनिधि योजना में भी मध्यप्रदेश देश में अव्वल है। अब तक 6 लाख 62 हजार से अधिक पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया। इसलिए आपको मध्यप्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनानी है और भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को भारी मतों से विजयी बनाना है।

भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू एवं मृणाल शेखर ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 5, 6, 7 एवं 8 में जनसंपर्क किया, इस दौरान उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, इन्द्रजीत सिंह बैस, दारा जुनेजा, दिन्शु यादव, भारती साहू, रफीक भूरा भाई, मनीष तिवारी, आशीष अग्रवाल, कृपाशंकर सूर्यवंशी, अजहर खान, मोनू राय, डॉ. दशरथ साहू, कमलेश ठाकुर, हनुमत सहसवार, शैलेन्द्र यादव, रिंकू बैस, मोहन राजपूत, भागवंती सूर्यवंशी, संगीता सूर्यवंशी, श्रद्धा जैन, ममता वर्मा, जयराम सिसोधिया, मनीष ठाकरे, अनिता ठाकुरे, महेन्द्र सूर्यवंशी, अनुज मल्होत्रा, यश कहार, नितिन मरकाम, विवेक चौहान, रिंकू बैस, आनंद शुक्ला, अर्पण मैद, शशांक ठाकुर, उज्ज्वल पटेल, अभिनय शुक्ला, प्रशांत भावरकर, यश गुप्ता, कुशल शुक्ला, टिंकल चरणागर, बबलू पांडे, नवीन यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।