भाजपा सरकार ने रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था कर गरीबों का बढ़ाया सम्मान- विवेक बंटी साहू

856

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

कमलनाथ जी छिंदवाड़ा आपका परिवार तो छिंदवाड़ा की जनता के दुख से कोई सरोकार क्यों नहीं ?: विवेक बंटी साहू

छिंदवाड़ा- भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने सत्याग्रह 43 साल 43 सवाल के पांचवे दिन कमलनाथ से सातवां और आठवां सवाल पूछा। श्री साहू ने कहा कि छिन्दवाड़ा को अपना परिवार बताने वाले कमलनाथ जी ने पिछले 43 वर्षों में किसी भी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होना ज़रूरी नही समझा। आम नागरिकों को तो छोड़िए अपने किसी करीबी और कांग्रेस परिवार के ही किसी नेता, पार्टी पदाधिकारी या कार्यकर्ता के देवलोक गमन कर जाने पर भी उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। सिर्फ कमलनाथ ही नहीं बल्कि, उनके परिवार का कोई सदस्य किसी के अंतिम संस्कार में शामिल हो मोक्षधाम तक नहीं गया ? कमलनाथ जी बताइए आप कभी छिंदवाड़ा के मोक्षधाम गये है? कमलनाथ जी बताइये छिंदवाड़ा के वीर सपूत जब शहीद हुए तो उनके अंतिम संस्कार में आप शामिल क्यों नहीं हुए ? भारतीय संस्कृति में परिवार एक महत्वपूर्ण इकाई है। एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होकर परिजन अपना सुख दुख एक दूसरे के साथ साझा करते हैं, लेकिन जिस व्यक्ति को छिंदवाड़ा के किसी भी व्यक्ति के दुखों से कोई सरोकार नहीं वो छिंदवाड़ा को अपना परिवार किस मुंह से कहते हैं। श्री साहू ने बताया कि कमलनाथ को केवल अपनी जीत और जीत की खुशी मनाने की चिंता रही है। कमलनाथ जी कोरी चिंता व्यक्त करते हुए छिंदवाड़ा को अपना परिवार बताकर जनता को धोखा देकर वोट हासिल कर चुनाव जीतते आ रहे हैं। कमलनाथ जी को छिंदवाड़ा की जनता के दुख से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने छिंदवाड़ा का मोक्षधाम तक नहीं देखा। परिवार का मतलब होता है एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होना। अगर कमलनाथ जी छिंदवाड़ा को अपना परिवार कहते हैं तो छिंदवाड़ा की जनता उनसे यह पूछती है कि वे छिंदवाड़ा के किसी भी नागरिक के अंतिम संस्कार में शामिल क्यों नहीं हुए। हकीकत यह है कि कमलनाथ को छिंदवाड़ा मोक्षधाम जाने को कहा जाए तो वे रास्ता भटक जाएंगे। कमलनाथ जी आपके द्वारा हमेशा अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए यह झूठ बोला जाता है कि छिंदवाड़ा आपका परिवार है। वास्तविकता यह है कि आपको केवल जनता के वोट और अपनी खुशी से मतलब रहा है, जो इस बार चुनाव में देखने को मिल रहा है। भाजपा के प्रति जनता के बढ़ते रूझान को देख डर से आपका पूरा परिवार छिंदवाड़ा की गलियों में नजर आ रहा है। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू अपने सवाल की तख्ती लेकर फव्वारा चौक पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी को जनता की ओर से पूछे सवाल की तख्ती अर्पित की। इस बीच उन्होंने आमजनों से चर्चा भी की। श्री साहू ने कहा की कमलनाथ जी बहुत हुआ आपका 43 वर्षों का धोका कमलनाथ जी आपसे निवेदन है कि इन सवालों का जवाब आप स्वयं दें अपने किसी कर्मचारी को जवाब देने का काम ना सौंपे।

भाजपा सरकार ने रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था कर गरीबों का बढ़ाया सम्मान- विवेक बंटी साहू

छिंदवाड़ा- भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू द्वारा छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम लोनियामारू, भूतेरा, जम्होड़ी पंडा, बिलवा, ककई, बोहनाखैरी, पातरखेड़ा, नवेगांव में जनसंपर्क किया गया। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणजनों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था कर गरीब का सम्मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना से राशन का गेहूं और चावल एक रुपए प्रति किलो प्रदाय कर गरीबों को राहत दी है। श्री साहू ने कहा कि सिंचाई क्षमता जो वर्ष 2003 में 7 लाख 68 हजार हेक्टेयर थी वो भाजपा शासनकाल में 2022 में 45 लाख हेक्टेयर हो गई है और वर्ष 2025 तक 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। भाजपा सरकार ने घर-घर और खेत-खेत तक पानी पहुंचाया है। पिछले ढाई साल में 6 लाख हेक्टेयर से अधिक की नई सिंचाई क्षमता विकसित की गई है एवं 12 वृहद, 52 मध्यम और 374 लघु सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इससे 30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। भाजपा सरकार ने गांव-गांव में 2 लाख 46 हजार नए हैंडपंप लगाए हैं। जल जीवन मिशन में अब तक 50 हजार करोड़ रुपए की लागत की नल-जल योजनाएं स्वीकृत की गई है। 20 हजार 600 से अधिक ग्रामों के 53 लाख 21 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों के घर में नल से जल पहुँचाया जा चुका है। प्रदेश के 6 हजार 675 गांवों में शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन दे दिया गया है। अमृत सरोवर के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 6 हजार से अधिक तालाब लगभग 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे हैं। इनकी जल भंडारण क्षमता 9 करोड़ घन मीटर है। भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक सिंचाई क्षमता को 65 लाख हेक्टेयर तक ले जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा छिंदवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, सारना मंडल अध्यक्ष ओम पटेल, कुंजबिहारी पटेल, सुनील पटेल, महेश पटेल, आत्माराम चन्द्रवंशी, गरजनलाल मसराम, मुरली सोनी, धर्मेन्द्र पाल, सुनील यादव, मनोज वर्मा, कमलेश यदुवंशी, राजकुमार डोले, वहीद मंसूरी, कैलाश साहू, गुलाब यदुवंशी, कल्लू डोलेकर, गोविंद यदुवंशी, जितेन्द्र यदुवंशी, शैलू यदुवंशी, संजू साहू, अर्जुन साहू, संदीप यादव, गज्जू यदुवंशी, शैलेन्द्र पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छिंदवाड़ा- वार्ड क्रमांक 39 में प्रतिदिन घर-घर पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ता

छिंदवाड़ा नगरनिगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 39 स्वामी विवेकानंद वार्ड में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार सघन जनसंपर्क किया जा रहा है, इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने गुरैय्या नाका, साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वाले पत्रक वितरित किए और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने और विवेक बंटी साहू को भारी मतों से विजय बनाने की लोगो से अपील की, जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री वरिष्ट नेता राजू नरोटे, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व पार्षद अनुभूति सिन्हा, परेश सिन्हा, कैलाश सोनी, अमन पीटर, अनिमेष सिन्हा, नीरज चरपे, प्रशांत चरपे, सुरेश चरपे सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।